Friday 30 June 2017

Life

*You are holding a cup of coffee when someone comes along and shoves you or shakes your arm, making you spill your coffee everywhere. Why did you spill the coffee?*

"Well because someone bumped into me, of course!"

Wrong answer.

You spilled the coffee because coffee was in the cup.

If tea had been in it, you would have spilled tea.

Whatever is inside the cup is what will come out.

Therefore, when life comes along and shakes you (which will happen), whatever is inside of you will come out.
It's easy to fake it until you get rattled.

So we have to ask ourselves....what's in my cup?

When life gets tough, what spills over?

Joy, gratefulness, peace and humility?
Or anger, bitterness, harsh words and actions?

*You choose!*

Today let's work towards filling our cups with gratitude, forgiveness, joy, words of affirmation to yourself and others, kindness, gentleness, and love..
Good morning
Have a fulfilling day ..👍🏼🙏🏼😀🌷

             Unknown

नमामि गंगे

मैं गंगा हूँ
राजा भगीरथ के अथक प्रयत्नों से मैं पृथ्वी पर आई
उनके पूर्वजों का तर्पण जो करना था
पृथ्वी पर अगर पूरे वेग से आती तो प्रलय मच जाता
परमपिता ब्रहा के कमंडल से निकली और शिवजी की जटा की शोभा बन आगे बढी
हिमालय की गोद से बहती हुई धरती को तृप्त किया
बडे- बडे शहर मेरे ही किनारे बसे
उनका विकास और उत्थान भी हुआ
पर वह यह सबसे बडी भूल कर बैठे
मेरे ही जल को गंदा करने लगे
नाले ,मिल-- कारखानों का पानी छोडने लगे
वह पानी जिसमें स्नान कर सारे पाप धुल जाते हो
वे मुझे ही गंदा करने लगा
मेरा जल जो स्वच्छ - शुद्ध था
उसमें गंदगी डालने लगे
मुझे अपवित्र करने में कोई कसर नहीं छोडी
मोक्ष की प्राप्ति के लिए मेरा ही दुरूपयोग करने लगे
मरे हुए पशु ,व्यक्ति सब डालने लगे
श्राद्ध - तर्पण के फूल और दूसरी सामग्रियॉ भी डालने लगे
कुंभ के समय तो मेरी रौनक देखने लायक होती है
सारा विश्व जैसे इकठ्ठा हो जाता है
सब स्नान करने आते है
साधु- संन्यासी से लेकर विदेशी तक
एक नई नगरी बस जाती है कुंभ नगरी
लोग तो बढ रहे हैं पर मैं तो वही हूँ
मेरा विचार कोई नहीं करता
सबकी अपनी मनमानी चलती है
तब भी मैं कुछ नहीं कहती
पर सबसे ज्यादा नागवार मुझे उस समय गुजरता है
जब कोई दूर से आया व्यक्ति श्रद्धा से मुँह में जल ले मेरा आचमन करता है
तो दूसरी ओर कोई व्यक्ति अपने बच्चे का मल- मूत्र वाला कपडा खंगाल रही हो
अधजली लाशे डाली जा रही हो
मुझमें अपने प्रिय जन  की मौत पर अस्थियॉ  और राख विसर्जित कर रहे हो
मुझमें मुर्तियॉ विसर्जित कर रहे हो मिट्टी के अलावा दूसरी चीजों से बनी
मैं तो जनकल्याण की भावना से इस जग में लाई थी
युग बदल रहा है तो भावना भी बदलना अनिवार्य है
समय के साथ चलना है
मुझमें अस्थियॉ विसर्जित करने की बजाय मेरा सम्मान करें
मुझे गंदा मत करे
स्वर्ग क्या मैं यही जीवनदान दूंगी सदियों तक
जल देकर जीवनदान देने वाली को उसके ही बच्चों की अस्थियॉ लेते हुए कितना कष्ट होता होगा
मैं तो मॉ हूँ ,मुझे मॉ ही रहने दो
मेरी सॉस है तब तक ही जीने की आस है
मैं तो मन से अपना कर्तव्य कर रही हूँ
आप भी तो संतान का फर्ज निभाइए
मानो तो गंगा मॉ हूँ ना मानो तो बहता पानी

Thursday 29 June 2017

Emotions and Happiness

*How Emotions Affect Our Health...*
*You are not a drop in the ocean but an ocean in every drop*...said Rumi.
What did he mean by that... every cell in our body is intelligent to think and act.. We have 60 trillion cells in our body and our health depends a lot on the harmonic balance and cohesion of the cells with each other...
In the movie Eat, Pray Love, Julia Roberts visits a wise man in Bali, and he advises her not to try too hard to meditate.. in fact he suggests that meditation is nothing but smiling and the line that is a kicker, is " Smile with your liver "
If you believe that this is just a metaphor, lets look at the other end of the spectrum to prove just how crucial this is..
Let us say you hold a negative emotion towards somebody, something or some event in your life... each time you think of that your whole body re-lives the emotional upheaval of that association..
Your mind doesn't have a mind of its own, and doesn't know if the event is happening in real time or it is being replayed.. so it produces the same stress hormones.. each and every cell of your body starts feeling the same emotion of let us say "hatred" towards that event, person or experience all over again...
The body is not at ease.. this is a state where the condition of dis-ease sets in....
If you continue to live in that state, your cells are now getting conditioned to live in the same state...
The Upanishads talk about *"Yatha Pinde tatha Brahmande"* as is the atom so is the universe....
Health of a person, depends on how well all the systems of the body and the *60 trillion cells* play the melody of harmony together..
When the cells are living in a state of hatred, they soon start exhibiting that with each other and killing healthy cells in the body...This leads to many forms of auto immune disease...
Like Rumi said.. you are not a drop in the ocean, you are an ocean in every drop...
Be careful of your thoughts, your feelings and your emotions...
*Forgive people, not because they deserve it, but because you need it... Stay happy, stay healthy...*Have a wonderful healthy life ahead filled with the abundance of good health and happiness.
           Unknown

True story. --- Cup of tea

Cup of Tea…!!!

( a touching true story...)

A group of 15 soldiers led by a Major were on their way to the post in Himalayas where they would be deployed for the next 3 months.

The batch who would be relieved waited anxiously.

It was cold winter & intermittent snowfall made the treacherous climb more difficult.

If someone could offer a cup of tea. .

the Major thought, knowing it was a futile wish..

They continued for an hour before they came across a dilapidated structure, which looked like a tea shop but locked. It was late in the night.

"No tea boys, bad luck", said the Major. But he suggested all take some rest there as they have been walking for 3 hours.

"Sir, this is a tea shop and we can make tea... We will have to break the lock", suggested one soldier.

The officer was in great dilemma to the unethical suggestion but the thought of a steaming cup of tea for the tired solders made him to give the permission.

They were in luck, the place had everything needed to make tea and also packets of biscuits.

The solders had tea & biscuits and were ready for the remaining journey.

The major thought, they had broken open lock and had tea & biscuits without the permission of the owner. They're not a band of thieves but disciplined soldiers.

He took out a Rs1000/- note from his wallet, placed it on the counter, pressed under sugar container, so that the owner can see.

The officer was now relieved of his guilt.

He ordered to put the shutter down and proceed.

Three months passed, they continued to do gallantly in their works and were lucky not to loose anyone from the group in the intense insurgency situation.

It was time for another team to replace them.

Soon they were on their way back and stopped at the same tea shop which was open and owner was present in the shop.

The owner an old man with meager resources was very happy to greet 15 customers.

All of them had tea and biscuits.

They talked to the old man about his life and experience specially selling tea at such a remote place.

The old man had many stories to tell, replete with his faith in God.

"Oh, Baba, if God is there, why should He keep you in such poverty ?", commented one of them.

"Do not say like that Sahib ! God actually is there, I got a proof.

3 months ago."

"I was going through very tough times because my only son had been severely beaten by terrorist who wanted some information from him which he did not have.

I had closed my shop to take my son to hospital. Some medicines were to be purchased and I had no money.

No one would give

me loan for fear of the terrorists.

There was no hope, Sahib".

"And that day Sahib, I prayed to God for help. And Sahib, God walked into my shop that day."

"When I returned to my shop, I found lock broken,

I felt I was finished,

I lost whatever little I had.

But

then I saw that God had left Rs 1000/= under the sugar pot.

I can't tell you Sahib what that money was worth that day.

God exists Sahib. He does."

The faith in his eyes were unflinching.

Fifteen pairs of eyes met the eyes of the officer and read the order in his eyes clear and unambiguous, "Keep quiet".

The officer got up and paid the bill.

He hugged the old man and said, "Yes Baba, I know God does exist.

And yes,

the tea was wonderful."

The 15 pairs of eyes did not miss to notice the moisture building up in the eyes of their officer, a rare sight.

The truth is

"YOU" can be GOD to anyone.

(shared by a soldier ...a true story in Kupwara Sector- J&K)

         Unknown

Wednesday 28 June 2017

चाय की बहार

चाय से ही सुबह शुरू ,चाय पर ही शाम खत्म
कब और कैसे धीरे से जीवन में घुस आई
और सब पर छा गई
बारिश का मौसम और चाय की चुस्की
साथ में गरम पकौडे और कुरकुरे पापड
तो बात ही बन जाय
जीने का मजा आ जाय
पत्तों से तो बनती है पर सबको अपने रंग में रंगती है
सुस्ती को हटाना और ताजगी भरना
फिर चाहे वह मजदुर हो या रात भर जाग कर पढने वाला विद्यार्थी
गली - नुक्कड पर तो चाय पर चर्चा आम बात
फिर चाहे वह नेता हो या मतदाता
हर विषय को समेट लेती है अपने साथ
अमीर सौ रूपये की तो
गरीब पॉच रूपये की कटिंग
कुल्हड हो या कप - बसी या फिर हो ग्लास
चुस्की तो ली ही जाती है
अब तो रुप भी अनेक
ग्रीन ,ऑरगेनिक ,मसाला ,तुलसी ,अदरक और इलायची चाय
ऑफिस में काम करते वक्त भी चाय की चुस्की लो
या मंध्यातंर की छुट्टी में
गले में खराश हो या फिर खॉसी हो
कुछ राहत तो देती है
तभी तो सबकी प्यारी यह चाय हमारी
         गर्म चाय की प्याली हो
          साथ में जीवनसाथी हो
          मौसम की मेहरबानी हो
          फिर तो हर पल सुहानी हो

मुझे मत काटो

एक आम का पेड बचपन में दरवाजे पर एक सज्जन ने लगाया था
पेड बडा हुआ ,उसके साथ- साथ वह भी बडे हुए
बचपन में पौधे को पानी से सींचकर और चिडियॉ- चुरुंगों की नजर से छिपाकर इसे बडा किया
उसकी डालियों पर झूला भी झूला
उस पर चढ मौज- मस्ती भी की
साथियों के साथ उसके पीछे छिप ऑख- मिचौली का खेल भी खेला
दहकती धूप में उसकी छाया के नीचे बैठ सुस्ताएं भी
फल आने पर खूब उसके फल खाए
सगे संबंधियों को भी खिलाया
कच्चे आमों का अचार भी चटकारे ले - लेकर घर भर ने खाया
आज वे बडे पद पर विराजमान है और कुछ समय बाद ही रिटायर होने वाले हैं
पुरखों का पुराना घर तो जर्जर है
अब नया घर बनवाएगे ताकि सेवानिवृत्ति के बाद का जीवन आराम से कटे
ठेकेदार को बुला घर कैसे बनाना है यह भी समझा दिया
घर बडा और आलिशान बनाना था
पेड उस निर्माण में आडे आ रहा था
तय हुआ कि पेड काट डाला जाय
वैसे भी अब इसमें पहले जैसी बात नहीं रही
वह भी बूढा हो रहा था
पेड काटने वाले को दूसरे दिन आने के लिए कह दिया
काटने के बाद उसकी लकडी का कितना दाम आएगा
यह भी तय हुआ
अच्छी- खासी रकम भी आ रही था
गर्मी के दिन थे
शाम को द्वार पर खटिया बिछा कर पेड के नीचे लेटे
अचानक नजर ऊपर गई
पेड निशब्द खडा था
उसकी पत्तियॉ भी नहीं हिल रही था
इन्हें महसूस हुआ कि शायद वह उदास है और कुछ कहना चाह रहा है
पर वह तो मूक है ,उसके पास तो शब्द ही नहीं है
बचपन का साथी है उनका
उनका ही लगाया हुआ
पुष्पित और पल्लवित हआ
कहीं वह कुछ गलत तो नहीं कर रहे है
आज यह मुझे बेकार लग रहा है
कल वृद्धावस्था में मेरे बच्चे जिनके लिए घर बना रहा हूँ
वह मेरी उपेक्षा करे तो मुझे कैसा महसूस होगा
उसके आगे की कल्पना से ही वह कॉप उठे
कहीं घर से बेघर कर दिया तो़़़़़़
इसके आगे वह कुछ सोच ही न सके
तुरंत मन में निर्णय लिया
अब यह नहीं कटेगा
घर के अहाते में ही रहेगा
तुरंत जेब से मोबाईल निकाला और काटने वालों को मना कर दिया
तथा ठेकेदार को भी समझा दिया
पेड पर कोई ऑच न आने पाए
अचानक ऊपर से कुछ पत्तियॉ झर पडी शायद पेड उनका धन्यवाद कर रहा हो
बहुत साल बीत गए
बच्चे विदेश में बस गए
पर पेड आज भी उनके साथ खडा है
बुढापे में उनके दोस्तों का अड्डा बन गया है
सुबह का अखबार उसी के नीचे कुर्सी डालकर पढा जाता है
अब भी वह फल दे रहा है
कच्चे आम का अचार डालकर पत्नी बच्चो को जाते समय देती है
पोते- पोती धमाल मचाते हैं और मौज- मस्ती करते हैं
अब महसूस होता है कि कितना गलत कर रहे थे वह
बगिया का माली कभी अपने ही लगाए हुए को नष्ट करता है क्या??
मुस्कराकर वह ऊपर देखते हैं
उसकी डालियॉ हिल रही होती है
मानो सर हिलाकर वह उनका आभार मान रहा हो

समय के पाबंद रहिए

एक सज्जन थे हँसमुख और मजाकिया स्वभाव के
मिलनसार भी थे अत: काफी जान- पहचान थी
हर किसी के दुख- दर्द में दौडे चले आते थे
खाने के भी शौकीन थे इसलिए किसी का भी निमंत्रण हो अपनी हाजिरी जरूर लगवाते थे
सुबह से भूखा रहते थे ताकि भरपेट व्यंजनों का स्वाद ले सके
पर एक बात थी वह बहुत लेट- लतीफ थे
दोस्तों को घंटों इंतजार करवाते थे
एक बार का वाकया है किसी रिश्तेदार के घर शादी थी
उनको पता था कि ऐसे समारोहों में जल्दी जाने से कुछ फायदा नहीं
और फिर आदत से मजबूर
अच्छी तरह से बन- ठनकर निकले और ट्रेन पकडी
कोई दो घंटे का रास्ता था
बीच में ट्रेन सिगनल न मिलने के कारण रूकी रही कुछ समय
पर ट्रेन में बैठे कुछ कर नहीं सकते थे
उतरने पर टेक्सी और रिक्शा भी मिलने में परेशानी हुई
क्योंकि रात के दस बज चुके थे
किसी तरह पहुंचे पर तब तक सब पोग्राम समाप्त हो गया था
हॉल वाले अपना सामान बटोर रहे थे
बाहर भी सब हॉटेल बंद हो चुके थे छोटा शहर जो था
रात भर उनको भूखे रहना पडा
अपनी आदत के अनुसार सुबह से भूखे थे ही ताकि जम कर खाएंगे
पर हुआ विपरित ही
रात भर पेट में चूहे दौड रहे थे
भूख के मारे नींद भी नहीं आई
हालत खराब थी
पानी पर काटना पडा
अब उन्होंने कान पकडा और तौबा की
अब समय से जाऊंगा
ऐसी गलती कभी नहीं करूंगा
केवल खाना ही नहीं और कुछ मदद भी करूंगा
खुल कर बातचीत करूंगा ,मिलूगा- जुलूगा
अच्छा मेहमान बनना भी चाहिए
ताकि स्वयं के साथ- साथ मेजबान को कोई परेशानी न हो
किसी के यहॉ जाना मतलब केवल खाना ही नहीं

जिंदगी का फलसफा

वर्षा हो रही है
घनघोर घटाएं भी छा रही है
दिन में ही अंधेरा गहरा रहा है
सूर्यदेव तो दिखाई ही नहीं दे रहे
वह तो समय पर ही निकले पर अंधेरा उनके प्रकाश पर भारी पड गया
पर यह कितने समय तक
आखिर यह बादल भी छटेगे
उजाला भी फैलेगा चहुओर
मन की भी तो वही अवस्था
कभी- कभी गहरे अवसाद में डूब जाता है
बोझिलपन और बैचेनी महसूस होने लगती है
अतीत का कडवापन वर्तमान पर हावी होने लगता है
पर यह भी कब तक???
आखिर इसे भी जाना है
और खुशी का आना है
अंधेरे पर उजाला भारी पड जाता है
उदासी के मुकाबले खुशी बाजी मार ले जाती है
यह सब कुछ लम्हों या समय के लिए ओझल भले हो जाय
पर आखिर में उनको आना  ही है
अंधेरे को चीर प्रकाश को बाहर आना है
उदासी को दूर कर मुस्कराना और खिलखिलाना भी है
यह अपने आगे किसी को नहीं टिकने देती
तो फिर अंधेरे और अवसाद की क्या औकात
समझ सको तो समझ लो भाई
यही तो है इस जिंदगी का फलसफा

Tuesday 27 June 2017

जहॉ सोच वही शौचालय

यह आपबीती है एक महिला की
गॉव में ब्याह हुआ ,थी तो आलीशान कोठी पर शौचालय नदारद
शहर की पली- बढी ,खेतों में शौच जाने को मजबूर
मुँह अंधेरे उठना ताकि बैठने को जगह मिल सके
गहरी नींद लग गई तो सास के ताने सुनना
फिर जगह ढूडने की आफत
झाड- झंखाड ढूड कर बैठना पडता
नई बहू को भरी दोपहरी में लगी तो किसी की पुरानी साडी पहना कर भेजना ताकि कोई न समझ सके
पेट खराब होने पर मटकी में करवाना और फिकवाना
ठंड में अल सुबह ठिठुरते हुए जाना
शाम को अंधेरा होने पर शीत को झेलते हुए जाना
सारा कुछ अंधेरे में
ऐसा लगता जैसे जीवन ही अंधकारमय हो
सॉप ,कीडे ,बिच्छू का डर अलग
बरसात में तो कीचड सने पैरों से गंदगी में बैठना
शौचालय के नाम पर नाक- भौं सिकुडना
घर में गंदगी और बदबु नहीं चाहिए ,ऐसी सोच
हाथ भर घूंघट निकालो पर शरीर को ढकने वाले अंग के साथ खुले में शौच
यह कैसी दकियानुसी सोच
डर के मारे औरतों का पेट भर भोजन भी न करना
लडकियों का असुरक्षा के साये में जीना
पर अब तो जगह भी कम पड रही है
सडक बन रही है तो सडक के किनारे बैठने वालों की सोच भी बदल रही है
लडकियॉ ,शादी के लिए इन्कार कर रही है शौचालय के न होने पर
स्वच्छता का प्रतीक माना जा रहा है
अब तो सोचना है और शौचालय भी बनवाना है
बीमारी और गंदगी को दूर करना है
बडी सोच करनी है शौचालय बनवाना है
सच तो है जहॉ सोच वही शौचालय

हाथी और उसका बच्चा

एक हाथी था ,उसके चार बच्चे थे ,वह बहुत अच्छी तरह उनकी देखरेख करता था
हथिनी और हाथी अपने बच्चों को देख फूले नहीं समाते थे
हाथियों की एक विशेषता है कि वह झुंड में चलते हैं
ताकि मुसीबत के समय एक - दूसरे की मदद करे
और कोई दूसरा प्राणी भी उनके पास नहीं फटकेगे
इनका एक बच्चा बडा शरारती था
हमेशा इधर- उधर देखने के चक्कर में पीछे रह जाता था
उसकी आदत यहॉ - वहॉ भटकने की बन गई
एक बार बिना बताए दूर जंगल में निकल गया
वहॉ पर एक बहुत बडा गढ्डा था
यह देख नहीं पाया और गढ्डे में गिर गया
चिंघाडने लगा पर वहॉ उसकी कौन सुनता??
भूखे- प्यासे उसकी हालत बद से बदतर होने लगी
हाथी - हथिनी परेशान हो कुछ समय तक ढूडे
फिर संतोष कर लिया
क्या करेंगे बेचारे
एक बार कुछ सरकस वाले दूसरे गॉव में जाने के लिए जंगल के रास्ते से जा रहे थे
हाथी के बच्चे को थोडा होश था
वह पदचाप सुनकर चिल्लाने लगा
एक व्यक्ति ने झॉककर देखा तो हाथी का बच्चा
सबको बुलाया और किसी तरह निकाला
यह तो प्रसन्न हो गया कि मेरी जान बच गई
पर यह क्या ??
वह आपस में बतियाने लगे कि इसको अपने साथ ले चला जाय
सर्कस के करतब करवाया जाएगा
उसको अपने साथ बांधकर वह ले गये
अब वह बडा हो गया है
सर्कस में अपने करतब दिखाता है
सबकी तालियॉ बजती है और वाहवाही होती है
सबको अपनी सूंड से सलामी देता है
उसकी मनपसन्द गन्ना और दूसरे खाने की भी चीजें दी जाती है
पर यह सब उसे नहीं भाता
उसे अपने परिवार की याद आती है
जंगल का वह जीवन याद आता है
सोचता है कि अगर मैंने अपने परिजनों की बात मानी होती तो
आज यह दिन नहीं देखना पडता
अपनी शैतानियों और नटखटपन के कारण अब जीवन भर मैं लोगों का मनोरंजन करता रहूंगा
मेरी हालत जेल में बंद कैदी की हो गई है
अब तो यहॉ से भाग भी नहीं सकता
जाऊंगा तो कहॉ???
अब यही मेरी नियति है

Monday 26 June 2017

मैंने देखा है इंसानियत को दफन होते

मैंने देखा है दूधमुंहे बच्चे को दूध के लिए तडपते
मॉ की सूखी छाती को निचोडकर पीते
मैंने देखा है दो जून के निवाले के लिए होटलों में काम करते और ललचाई निगाह से खाने को निहारते बच्चे
मैंने देखा है कचरे के ढेर से भोजन ढूढता और मिलने पर कुत्ते के साथ संघर्ष करता भिखारी को
मैंने देखा है पीठ पर बच्चा बॉधकर ईंट- गारा ढोती औरत को
मैंने देखा है बीमारी से कराहते पर रोजी- रोटी चलाने के लिए ठेकेदार की गालियॉ सुनता मजदूर को
मैंने देखा है पशु से भी गया- गुजरा जीवन जीते हुए को
मैंने देखा है ठंड में कपकपाते और बरखा में भीगते बेघर लोगों को
मैंने देखा है बूढे लरजते - कॉपते हाथों को रिक्शा घसीटते हुए
मैंने देखा है बूढी औरत को सडक पर सब्जियॉ बेचते हुए
मैंने देखा है किसान को आत्महत्या करते हुए
मैंने देखा है पुलिस वालों को त्योहार - उत्सव पर ड्युटि करते हुए
मैंने देखा है सैनिक को आंतकवादियों का निशाना बनते हुए
मैंवे देखा है किसी निरपराधी को उग्र भीड द्वारा पीटते हुए
गाडी में तोड- फोड करते और जलाते हुए
मैंने देखा है दहेज के लिए प्रताडित लडकी और उसके गिडगिडाते बाप को
मैंने देखा है रिश्वत से फिसड्डी को टॉपर बनते हुए
मैंने देखा है शिक्षकों द्वारा अंकों की हेरा- फेरी करते
मैंने देखा है अफसर को घूस लेते हुए
मैंने देखा है रेल के बाहर लटकते मुसाफिरों को
मैंने देखा है घंटो बस की प्रतीक्षा करते यात्रियों को
मैंने देखा है टेक्सी और रिक्शावालों की मनमानी को
मैंने देखा है लडकियों पर फिकरे कसते शोहदों को
मैंने देखा है नेताओं को घर- घर वोट मॉगते
मैंने देखा है इंसान को जिंदा लाश बनते और इंसानियत को दफन होते
मैंने देखा है़़़़़़़़़़़़़

अजी सुनते हो

भारत में पति का नाम नहीं लिया जाता
वैसे जमाना बदल चुका है
अब नई आई बहुएं नाम लेकर बुलाती है जो घर के लोग को नागवार गुजरती है
उत्तर भारत में तो जेठ और उनके बच्चों का भी नाम नहीं लिया जाता
देवर और ननद को भी बाबु या बबुनी कह कर बुलाते हैं
यानि निष्कर्ष कि ससुराल पक्ष के लोग का नाम  नहीं लेना है
दो दशक पहले जब पढी- लिखी बहू कार्यवश भी नाम लेती थी तो सास का व्यंग्य होता था कि जैसे इनका बेटा हो
पति परमेश्वर माना जाता था
बाद में थोडा आधुनिक हुए तो नाम के आगे   जी  लगाने लगे    या
मेरे साहब या फिर उनका पद लगाकर डॉ साहब इत्यादि
नहीं तो पहले पप्पु के भइया
बचवा के पापा इत्यादि
कभी- कभी तो नाम का समझने और समझाने में न जाने कितना समय लग जाता था
इशारों में जो समझाया जाता था
उनका या इनका
ये या वे
उन्होंने पर किन्होने ???
यह बडा जटिल प्रश्न होता था
गलतफहमियॉ भी होती थी
एक समय का वाकया है चुनाव का कार्ड बन रहा था
एक औरत अपने श्वसुर जिनका नाम रामनाथ था
श्री रामनाथ लिखवाया
बाद में छप कर आया तो श्रीरामनाथ था
अब नाम तो होते हैं
श्रीराम ,श्रीदेवी तो कर्मचारी को क्या पता
बाद में नाम बदलवाना पडा
महाराष्ट्र में भी
अहो  याना
वहॉ तो नाम लेने की एक अलग प्रथा भी है
भारत के और प्रांतों का भी कमोबेश यही हाल है
नाम लेने से पति या पत्नी की आयु कम हो जाएगी
ऐसी भी मान्यता है
मुन्ना के पापा और बबली की मम्मी की बजाय उनका नाम रमेश या रीमा कितना शोभा देता है
माॉ- बाप कितने शौक से अपने बच्चे का नाम रखते हैं
कुछ प्रान्तों में तो शादी के बाद लडकी का नाम बदल जाता है
यह कहॉ तक तर्कसंगत है
नाम उस व्यक्ति की पहचान होता है
उसका असतित्व उससे होता है
नाम पहचान और बुलाने के लिए ही होता है
नाम का संबोधन व्यक्ति को अपनेपन से भर देता है
अपने लोगों का नाम लेने में सकुचाना नहीं
बल्कि गर्व करना चाहिए
और यह सबको स्वीकार करना चाहिए

बिन घरनी ,घर भूत का डेरा

बचपन में एक कहानी पढी थी
एक आदमी के सात बेटे होते हैं
गरीब है और सब मजदूरी करते हैं
मजदूरी में सबको एक- एक किलो अनाज मिलता है
वह हमेशा चना लेते हैं क्योंकि उन्होंने अपनी झोपडी नें सात चूल्हा बना कर रखा है
शाम को आते हैं भूखे और चने को भूनकर खाते हैं
उनमें से एक बडे बेटे की शादी हो गई थी
गौना नहीं हुआ था पर गौना कराए कैसे??
खाने के तो लाले पडे थे ,एक और को खाना कहॉ से मिलता
गॉव वालों के बहुत कहने पर गौना कराकर लाए
दूसरे दिन सुबह उसको घर पर छोड सब मजदूरी करने निकल गए
नई बहू घर की हालत देख दंग रह गई
सात चूल्हे और चारों तरफ छिलके ही छिलके पसरे हुए
पहले तो अपने भाग्य पर उसे रोना आया पर नियति के आगे क्या कर सकती थी
अब तो उसे इसी घर में रहना है
कुछ सोचा - विचारा और लग गई काम में
पहले तो उसने एक को छोड सारे चूल्हे तोड डाले
फिर घर झाडु से बुहारकर अच्छी तरह से मिट्टी और गोबर से लीपा
कपडे वगैरह व्यवस्थित रखे और सबका इंताजार करवे लगी
शाम को सब भूखे- प्यासे आए और अपने - अपने चूल्हों की तरफ लपके
चूल्हा न पाकर गुस्सा आया
केवल अपने मरद का चूल्हा रखा है
उसने सबको शांत किया ,पानी दिया और कहा कि आप लोग थोडा इंतजार करिए
खाना मिल जाएगा
वह उनसे चने लेकर पडोस में गई और पीस कर लाई
बेसन की रोटी बनाई और कढी बनाई
सबको परोसा
खाकर सब प्रसन्न ,थोडा सुबह के नाश्ते के लिए भी दिया
अगले दिन जब काम से सब वापस आए तो पहले दिन के बचे आटे से वह भोजन बना कर रखी थी
सबने लाकर उसके हाथ में चने दिए
उसके कहने पर दूसरे भी धान्य लाने लगे
घर की कायापलट होने लगी
अब वह अनाज के बदले तेल- मसाला भी खरिदने लगी
सबके अच्छे दिन आ गए
दिन पर दिन हालत सुधरने लगे
अब बूढे पिता को भी काम करने से मना कर दिया
द्वार पर बैठे रहते
चार लोग का आना- जाना होने लगा
एक औरत ने घर की काया पलट डाली
जो पहले खाने के लिए झगडते थे अब प्रेम से साथ बैठकर खाने लगे
घर में अनाज - पैसे आने लगे
सच ही है बिन घरनी ,घर भूत का डेरा

Joke

This joke is classic.  I had to share it

Innocence at its best...

```A small boy parks his bicycle nearby the Parliament house and walks on...

A police constable stops him and asks: Why did you park your bicycle here? Don't you know about this road? Many MPs, sometimes CMs, even President and cabinet ministers and politicians pass from here...

The boy replied innocently: Don't worry, I have locked my bicycle.```😜

        Unknown

Sunday 25 June 2017

खून का रिश्ता हर मानव का

खून यानि लाल सूर्ख शरीर की रगो में बहने वाला
व्यक्ति को जीवनदान देनेवाला
धमनियों में बहने वाला
इसी पर मानव शरीर टिका हुआ
खून की कमी से न जाने कितनी बीमारियॉ
खून की मात्रा बढाने के लिए न जाने कितने उपाय
शरीर से खून बहता देख मन विचलित हो जाना
पर यह जज्बात किसी का खून करते नहीं होता
मारकाट करते समय नहीं होता
घर्म के नाम पर
इंसान की जान ले लेना सदियों से
आज भी यही सब
कभी अस्पताल में पड खून के लिए मोहताज
कौन खून दे और जिंदगी बचाए
बहाते समय कोई नहीं सोचता
खून शरीर के लिए आवश्यक है
न कि शरीर को खत्म करने के लिए
खून खराबा करने वालों को यह ध्यान रखना चाहिए
ईश्वर और खुदा ने सबके खून का रंग लाल ही बनाया
काला ,पीला या हरा नहीं
उनको घर्मों और जातियों में नहीं बॉटा
हर देश और प्रान्त के लोगों का खून एक ही
ताकि आप उनको जरूरत के वक्त खून दे   उनकी जिंदगी बचाए
यह विधाता की अनमोल देन बहाने के लिए नहीं
बल्कि भाईचारा निर्माण करने के लिए है
कहा जाता है कि खून का रिश्ता है हममें
इस लिहाज से तो सभी एक- दूसरे के
सगे संबंधी हुए
और इस रिश्ते को संभालना हर मानव का कर्तव्य है

बूंदे भी कुछ कहती है

टप- टप बूंदे गिर रही है
बरखा का आगमन हुआ है इतने इंतजार के बाद
मौसम सुहावना हो रहा है
मनमयूर नाच रहा है
इच्छाएं अंगडाईयॉ ले रही है
सब जगह हरियाली
यह हुआ इस पानी की बूंद की बदौलत
बादल से स्वयं को अलग कर तृप्त कर रही है
पर यह इसका नसीब कि
यह कहॉ गिरेगी
सीप में यह मोती बन जाएगी
नदी में जाकर जीवनदायिनी हो जाएगी
समुद्र में जाकर खारा हो जाएगी और जलती रहेगी
नाला में जाकर तो बदबूदार बन जाएगी
दूर से ही देख लोग नाक- भौं सिकोडेगे
अब यह उसकी नियती है
वह कहॉ गिरती है
भाग्य उसे क्या बना देता है
जन्म तो सबका एक ही साथ हुआ
आसमान से नीचे भी एक साथ आई
आते समय हवा के झोंके के साथ इतराई भी
मौज- मस्ती भी की
कहीं पेडो की खोह में छिपी तो
कहीं पत्तों पर
फूलों की पंखुडियों पर बैठकर नाजुक स्पर्श भी मिला
कुछ ने तो पहाड की शरण भी ली
झर- झर झरते झरने के साथ खिलखिलाई भी
पर अंत में आना तो पडा इस जमी पर
जहॉ मुलाकात हुई वास्तविकता से
जिंदगी कहॉ और कब ले जाय
यह बूंद से ज्यादा किसे पता होगा .

Saturday 24 June 2017

दलित और धर्म गत राजनीति

आज यह नाम सबकी जुबा पर चढा हुआ है
राजनीतिक हलको में तो इनके नाम पर जमकर राजनीति हो रही है
मायावती ,मीरा कुमार और कोंविद
सुशील कुमार शिंदे , आठवले और पासवान
यह राजनीति के जाने- माने चेहरे है
भारत की स्वतंत्रता के इतने साल बाद भी दलित राजनीति की जरूरत है
बेटी ,दलित और पिछडा ,धर्म आधारित राजनीति कब तक होगी
राष्ट्र पति चुनाव तक को नहीं बख्शा
यह तो वे नाम है जो बहुत आगे है हर तरह से
बाबू जगजीवनराम और बाबा साहब आंबेडकर का जमाना नहीं है
गरीब को नेता नहीं रोटी चाहिए
उसका सुधार करने वाला चाहिए
वह किसी भी जाति या धर्म का हो
वोट के कारण नेता जनता को भावनात्मक रूप से भडकाते हैं
यह स्वस्थ राजनीति नहीं है
इसका परिणाम भयंकर होगा
भारत की एकता और अखंडता के लिए यह बहुत बडा खतरा है
अभी भी समय है
सबका साथ सबका विकास हो
किसी को भी जाति और धर्म से न जोडा जाय
सबका विकास होगा तो ही भारत की दशा और दिशा भी बदलेगी

निस्वार्थ कर्म हो

सूर्य रोशनी देता है
सारे जग को प्रकाशमान करता है
चंद्रमा अपनी चॉदनी से आलोकित कर शीतलता देता है
सागर स्वयं को मिटाकर वाष्प बन कर बादल निर्माण करता है
बादल बरसकर जग को तृप्त करते हैं
नदी जल बॉटती है
पेड फल - फूल ,औषधि और छाया देते है
पुष्प सुगंध देता है ,सारे जग को महकाता है
बदले में हमसे कुछ नहीं लेते
अपना कर्म नियमित रूप से करते रहते हैं
मनुष्य को भी बिना स्वार्थरहित निष्काम कर्म करते रहना चाहिए
किसी से भी अपेक्षा नहीं करनी है
चाहे वह स्वयं की संतान ही क्यों न हो
अपेक्षा न पूरी हो तो दुख के सिवाय कुछ नहीं
पशु- पक्षी भी अपने बच्चों का पालन- पोषण करते हैं
तब तक जब तक कि
जब तक अपना भोजन न जुटा ले
संतान हमें आनंद देती है
हमें जीवन से जोडती है
हमारे जीने का उद्देश्य होती है
हमने उनके लिए इतना सब किया
इसलिए
वह भी करे यह जरूरी तो नहीं
प्रेम कोई व्यापार नहीं है
कि देने के बदले लेना
किसी पर बोझ मत बनिए
स्वयं खुश रहिए और दूसरों को खुश देखकर खुश रहिए