Wednesday 29 October 2014

दिवाली मन से और सोच समझ कर मनाए।

दीपावली बीत गयी, अब साल भर बाद आएगी,
पर इसके साथ बहुत सवाल छोड़ गयी,
ध्वनि प्रदुषण, वायु प्रदुषण, शोर - शराबा, धुँआ,
पटाको के बारूद के कर्ण अभी भी वातावरण में विद्यमान है।

समय के साथ त्योहारो का भी माप - दंड बदल रहा है,
रंगोली, तोरण, दिए ख़ुशी के प्रतिक थे,
लेकिन आज चका - चौंध त्योहारो पर हावी हो गया है,
जितनी हैसियत उतना दिखावटी खर्च, कही ऐसा तो नहीं की दिवाली ने दिवाला कर दिया हो ?

दिवाली रौशनी और स्वच्छता का संदेश देती है,
अंतरमन - बाह्यमन दोनों को,
त्यौहार मनाये जरूर जाए, पर दिखावे के लिए नहीं,
न उनसे कुछ नुक्सान हो, तभी दिवाली का आनंद है।


No comments:

Post a Comment