Friday 9 January 2015

इंसान की सबसे अच्छी साथी किताबें।


कोई भी न हो तुम्हारे साथ, फिर भी किताबें कर सकती है तुमसे बात।
कराती वह दुनिया में समाज तथा लोगों के होने का अहसास।
किताबों का महत्व जिसने समझ लिया, उसने तो अपनी दुनिया की दिशा बदल दी।

व्यक्ति को सुसंस्कृत, ज्ञानार्जन, पथ-प्रदर्शन कराती है किताबें।

अतः किताबों को अपने जीवन का अहम अंग बनाइए, आपका जीवन सार्थक हो जायेगा। :
वाचन करना और बॉचना
इसके बिना तो जीवन अधूरा
सब साथ छोड देगे पर ज्ञान कभी नहीं
और वह तो पुस्तक से ही प्राप्त होगा
पढिए ,शब्दों से खेलिए
भावनाओं और कल्पनाओं को उकेरिए
सारे विश्व से संबंध स्थापित करिए
और यह सब तो वाचन करे बिना संभव नहीं
किताबों को जीवन का अभिन्न अंग बनाइए.

No comments:

Post a Comment