Saturday 26 September 2015

रक्तदान का महाकुम्भ ---आप भी योगदान दीजिए

समृद्ध जीवन फाउंडेशन की तरफ से हर वर्ष यह महामुहिम चलाई जाती है आज के दिन
अलग अलग राज्यो में मिशन ब्लड डोनेशन चलाया जा रहा है
उडीसा ,गुजरात ,महाराष्ट्र ,नोएडा हर जगह
भारत में हर दिन न जाने कितने लोगो की मौत रक्त के अभाव में हो जाती है
एक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने में एक बार रक्त दान कर सकता है
आप के रक्त की एक बूंद बन सकता है किसी की दिल की धडकन
यह किसी मॉ को जीवन दान दे सकता है
सीमा पर लड रहे सैनिको के काम आ सकता है
डेंगू के मरीजो को नव जीवन दे सकता है 
डॉ महेश की तरफ से यह शुरू किया गया कार्य आगे बढता ही जा रहा है
रूपया पैसा तो लोग दान करते ही है पर जीवन दान करना बहुत पुण्य काम है
समाज के प्रति हर किसी की जिम्मेदारी बनती है
हर जगह रक्तदान शिविर लगा है
आप भी इसमें हिस्सा लीजिए और इस नेक काम में योगदान देकर जिन्दगी को सार्थक कीजिए
अपने साथ जुडे लोगों को भी इस महान कार्य के लिए प्रेरित कीजिए

No comments:

Post a Comment