Sunday 11 October 2015

गौ माता भी विवादों के घेरे में

पहले बच्चों को निबंध में गाय पर कुछ पंक्तियॉ लिखने को दी जाती थी
और हर बच्चा बडे प्रेम से लिखता था क्योंकि सब इनसे परिचित थे
गाय का दूध देना और कृष्ण के साथ गाय का जुडा होना
यह बात हर बच्चे को मालूम होती थी और दूसरी बात कि गाय एक पालतू पशु है
गौ माता में तैतीस करोड देवी देवताओं का निवास होता है इसलिए वे पूजनीय है
उनके गोबर ,मूत्र से लेकर दूध हर कुछ फायदेमन्द होती है  दूसरा उसे भोली भी माना जाता है
उसी गाय को लेकर दंगा फसाद करवाया जाता है
चारा खाने वाली शॉति प्रिय और निरीह पशु
अब तो शायद बच्चो को लिखना पडेगा कि गाय एक राजनीतिक पशु है
उनके नाम पर नेता गण विवादित बयान देते हैं और वोट लेने का माध्यम बनाते है
मार काट की जाती है भावी पीढी को यही संदेश जा रहा है
घर घर में रहने वाली और सबके काम आने वाली गौ माता को इनसे दूर रखा जाय
पहले अंग्रेजों ने इनके नाम का इस्तेमाल कर लोगों में भेदभाव करवाया
और अब हमारे नेता
कम से कम राजनीतिक झगडे में गौ माता को न घसीटा जाय

No comments:

Post a Comment