Sunday 29 November 2015

देर आए दुरूस्त आए आखिर शाहरूख को एहसास तो हुआ

शाहरूख खान द्वारा एक न्यूज चैनल पर एक साक्षात्कार में आमिर के बयान पर बोलते हुए खान साहब का कहना कि छोटी छोटी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए
इस देश ने हमको बहुत कुछ दिया है
कलाकार नहीं कर सकते शिकायत
अच्छा लगा सुनकर
आप लोग तो जनता के नायक है
जनता ने आपको सर ऑखों पर बिठाया है
वह आपका धर्म नहीं देखती
इतना कुछ नहीं है कि कोई डरे
घटनाएँ घटती है दुर्भाग्य से
पर कानून व्यवस्था है सबकी हिफाजत के लिए
भारत तो दूसरे देशो के कलाकार को सम्मान देता है
तो आप लोग तो हमारे अपने है
ऐसी बातें शोभा नहीं देती.
आपका देश है आप की भारतमाता है
अपने घर में डरा नहीं जाता बल्कि अधिकार के साथ रहा जाता है

No comments:

Post a Comment