Friday 1 January 2016

प्रधानमंत्री मोदी जी की पाकिस्तान यात्रा पर बवाल क्यों

मोदी जी विदेश दौरे से लौटते वक्त अचानक पाकिस्तान जाने का मन बना लिया
दो घंटे के लिए गये भी
नवाज शरीफ को बधाई दी तथा उनकी नवासी की शादी थी उसको भी अपना आशिरवाद दिया अच्छी बात है
एक अच्छे पडोसी और दोस्त का फर्ज निभाने में बुराई क्या है
पाकिस्तानी मीडिया और भारत में भी इस पर बवाल मच गया
पहले तो आॉख नहीं मिलती थी अब हाथ तो मिले हैं
बर्थ डे डिप्लोमेसी कितनी कामयाब होती है
यह तो वक्त ही बताएगा
पर सच में पाकिस्तान पर कुछ असर पडेगा?
वाजपेयी जी जब बस से गये थे उसी समय बमबारी भी हुई
अब मोदी जी गये तो पठानकोट में आंतकी हमला हुआ
कब तक ऐसा चलता रहेगा
प्रयास करना शॉति के लिए अच्छी बात है पर वह कारगर होगा क्या ?
सबने प्रशंसा की प्रधानमंत्री के इस कदम की दुसरे देशों के राष्ट्रध्यक्षों ने
पर अगर यह सबको साथ में लेकर किया जाता तो
विपक्ष में भी नाराजगी है.
मोदी जी कोई साधारण व्यक्ति नहीं है
विश्व के सबसे बडे लोकतांत्रिक देश भारत के प्रधानमंत्री है
उनकी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी भी अहम है
और रही बात मिलने मिलाने की तो कब से यह प्रयत्न चल रहा है पर हमारा पडोसी झगडे की भाषा के सिवा दूसरा कुछ समझता ही नहीं
कितना झुके कितना हाथ मिलाये और कितनी डिप्लोमेसी करे
क्या फर्क पडा है
वह आए दिन बमबारी करता रहता है
हमारे जवान शहीद होते रहते हैं
आंतकवाद फैलाता रहता है और हम मित्रता का हाथ बढाते रहते हैं

No comments:

Post a Comment