Wednesday 20 January 2016

वाह रेल सुविधा हो तो जापान जैसी

पिछले दिनों एक खबर छपी थी कि जापान में केवल एक यात्री को छोडने और लेने के लिए रेल जाती है
जापान की सरकार  उसे बंद करने वाली थी यात्रिओं के अभाव के कारण पर पता चला  एक लडकी उससे स्कूल आती और जाती है तो उन्होंने अपना फैसला बदल दिया जब तक कि वह स्नातक नहीं हो जाती
यहॉ तक कि रेल का समय भी उसके हिसाब से रख दिया गया है
इस् मार्च में उसकी पढाई पूरी हो जाएगी तो वह ट्रेन बंद कर दी जाएगी
मानना पडेगा अपने नागरिकों का इतना ख्याल रखना और शिक्षा को इतना महत्तव देना
हमारे यहॉ तो यह एक सपना जैसा ही लगता है
मोदी जी की बुलेट ट्रेन का सपना तो साकार हो लेकिन हर नागरिक को आवागमन की सुविधा कब मिलेगी
हमारे यहॉ रेलसफर कितनी बार जानलेवा सफर बन जाता है
अगर अपने नागरिकों का देश इतना ध्यान रखे तो वह भी देश के लिए कुछ भी कर सकता है हमारे यहॉ तो रेल में भेड बकरी की तरह सवारी की जाती है
यात्रा की योजना बनाते ही दिल कॉप जाता है
समस्या पैसे की नहीं रेल टिकट रिजर्वेशन की होती है
यहॉ कितनी जगह आज भी बच्चे नदी पार कर जाते हैं पाठशाला
कुछ  जगह अभी भी रेल सेवा से अछूते हैं
बुलेट ट्रेन तो बाद में यात्री समय से अपने गंतव्य पर पहुँच जाय तो भी बहुत है
रेल यात्रा को आसान ,आरामदायक और सुकुन देनेवाला बनाया जाना चाहिए

No comments:

Post a Comment