Monday 14 March 2016

ईश्वर के नाम पर ठगी - सरकार इस पर कडे कदम उठाए

बहुत समय से इच्छा थी कि शिरडी के साईबाबा के दर्शन करने की और इस बार सौभाग्य से योजना बनी तो बहुत खुशी हुई
सोचा साथ- साथ आसपास जैसे शनि शिंगणापूर ,नाशिक ,त्रयंबकेश्वर का भी दर्शन कर लिया जाय
यात्रा पर निकले ,हर जगह कुछ न कुछ परेशानी का सामना हुआ जैसे दूकानों या फेरीवाले ,भिखारी और साधु के द्वारा
लेकिन शनि शिंगणापूर का अनुभव की तो कल्पना ही नहीं थी
हम जब करीब पहुँचे तो एक आदमी ने रास्ता रोका और एक रसीद दी और व्यक्ति के हिसाब से दो-दो रूपए लिए ,ग्राम पंचायत के नाम पर
आगे एक और मिला और एक रसीद गाडी के आगे लगा दी और हमारे आगे बाइक  लेकर चला
हमको गाडी पार्क करवाया फिर वहीं पर एक दूकान पर ले गया और कुछ चढावे का सामान देने लगा
हम नहीं ले रहे थे ,पैसे पूछने पर कहा कि जो मन में आए वह दे देना
साथ में एक बन्दा भी हो लिया ,तेल की दूकान से तेल खरिदवाया
उसके बाद अंदर मंदिर में गए ,दर्शन किया ,बाहर आए
अब पैसे देने की बारी आई ,तो१७५० +५००+५०० इतना मॉगने लगे
हम तो घबरा गए पर हिलहुज्जत कर २०० कम किया
हम वाद विवाद नहीं करना चाहते थे.
ऊपर से शनि भगवान का प्रकोप की धमकी देने लगा
पर ऐसे बेईमान और ठग लोग पर भगवान क्या कृपा करेंगे और वैसे भी शनि न्याय के देवता है
खैर अब असली मुद्दे पर आए ,जो महिलाएं अंदर जाने के लिए संघर्ष कर रही है ,वे तो शायद इनसे अंजान नहीं होगी
वैसे तो अंदर पुरूष भी नहीं जाते
इस बेईमानी के धंधे को रोकने के लिए महिला ब्रिगेड कुछ करेंगी या सरकार?  कमोबेश ज्यादातर हर जगह धर्म के नाम पर लूट हो रही है
और दो -चार लोग इन्हें मिल ही जाते हैं.
यह गोरखधंधा धडल्ले से फलफूल रहा है
इन माफियाओं का इन पर कब्जा है
और यह पुलिस और सरकार के नाक के नीचे
कब इस पर महाराष्ट्र सरकार और एक्टिविस्ट संज्ञान लेंगे

No comments:

Post a Comment