Monday 28 March 2016

पोप फ्रान्सिस आज के युग दहशतवाद में लोगों को मानवीयता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए

कोई भी महान व्यक्ति का बडा या छोटे से छोटा कार्य प्रेरणा देनेवाला माना जाता है
रोमन कँथालिक चर्च के पोप फ्रांसिस ने मुस्लिम तथा दूसरे लोगों का पैर धोकर तथा चुंबन लेकर यह संदेश दिया कि सभी एक ही परम पिता की संतान है
यह और भी महत्तवपूर्ण हो जाता है जब पूरा संसार आंतकवाद से त्रस्त है
भारत के साथ-साथ विश्व भर में यह समस्या व्याप्त है
छोटी सी घटना को बडा रूप देकर धार्मिक उन्माद कायम कर दिया जाता है और लोग अपने फायदे की रोटियॉ सेकते हैं
आज पूरा विश्व विनाश के कगार पर बैठा हुआ है
हर धर्म शॉति और भाईचारे का संदेश देता है
लेकिन मानवीयता की सबसे ज्यादा हत्या धर्म के नाम पर ही होती है
ईतिहास गवाह है कि धर्म के नाम पर सबसे ज्यादा जाने गई है और जा रही है
किसी एक धर्म के लोगों को तो विश्व भर में संदेह की नजर से देखा जा रहा है जो उचित नहीं है
पोप की महत्ता और बढ जाती है क्योंकि उन्होंने यह कार्य उस समय किया ब्रसेल्स की घटना के बाद यूरोप में मुस्लिम विरोधी भावना बढ रही है
अगर पोप फ्रांसिस का अनुकरण और भी धर्म गुरू करें तो शॉति कायम रहेगी न कि विवादास्पद बयानबाजी करने से जो आजकल सामान्य हो गया है
विश्व में शॉति स्थापित करना हर किसी की जिम्मेदारी है न कि मानवता की हत्या करना

No comments:

Post a Comment