Monday 2 May 2016

प्रधानमंत्री की शिक्षा और डिग्री

उस दिन मैं एक टी वी चैनल पर डिबेट देख रही थी
एक प्रवक्ता  बोल रहे थे कि
किसी बडे महान व्यक्ति और बडे पोस्ट संभालने वाले व्यक्ति से पूछा कि उन्होंने कहॉ से शिक्षा ली है
तो जवाब मिला - सेंट बोरीज से
इसका तो नाम नहीं सुना
तो पता चला पेड के नीचे बोरे पर बैठकर पढाई की है
अरविंद केजरीवाल ने यह पूछा है तो ठीक है प्रधानमंत्री की शिक्षा और डिग्री के बारे में
यह जानने का हक भी है
अरविंद केजरीवाल पढे - लिखे प्रशासनीक परीक्षा पास किए हुए व्यक्ति है
पर हमारे मोदी जी कहीं पर भी उन्नीस नजर नहीं आते
उन्होंने अनुभव और काम की पाठशाला में अपनी पढाई पूरी की है
वे तो खुद एक चलती - फिरती पाठशाला है
अब गुजरात यूनर्विसिटी ने खुद आगे आकर बताया है कि वे प्रथम श्रेणी में राजनीति शास्र में हासिल की है
मोदी जी का समय अलग था
परिस्थितियों अलग थी उस पर भी उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की है
वे लालू प्रसाद के बेटे नहीं या मोतीलाल नेहरू के बेटे हैं
शिक्षा के महत्तव को नकारा नहीं जा सकता
जब हमारे प्रधानमंत्री जी बोलते हैं तो कोई बता सकता है कि ये किससे कम हैं
वे केजरीवाल की तरह अन्ना का सहारा लेकर रातोरात नेता नहीं बने हैं
न किसी बाप- दादा से कुछ विरासत हासिल की है
वे अपना काम कर रहे हैं उनको काम करने दिया जाय
यह फालतू का कोई न कोई शगूफा छोडने से कुछ हासिल नहीं होने वाला
जनता उनको देख भी रही है ,सुन भी रही है
उनको इन सबसे कोई फर्क नहीं पडने वाला
अरविंद जी भी दिल्ली को संभाले
उनको भी काम सौंपा गया है वह करें
प्रधानमंत्री को निशाना बनाना छोडे

No comments:

Post a Comment