Tuesday 3 May 2016

फिर याद आए प्रमोद महाजन

भाजपा के इस कद्दावर नेता की उनके ही छोटे भाई ने गोली मारकर घर में मौत के रास्ते पर पहुंचा दिया था
महाराष्ट्र में क्या वे पूरे भारत मे अपनी पहचान बना चुके थे
मुंबई उनकी कर्मभूमी रही है
उन्हें भाजपा का लक्षमण भी कहा जाता रहा है
उनके बोलने का ढंग, चलने का अंदाज   और अपने प्रतियोगियों को जवाब देकर चारों खाने चित्त करने का अंदाज ही निराला था
मुस्कराता हुआ चेहरा और सभी से उनके अच्छे संबंध
पता नहीं उस सुबह क्या हुआ कि उनके ही छोटे भाई ने यह कॉड किया
यह तो रहस्य ही है और भाई भी इस दुनियॉ में नहीं है
अब तो उस राज से कभी पर्दा नहीं उठ सकता
पर भारतीय राजनीति ने अपना एक चमकता हीरा खो दिया
शायद महाजन जीवित होते तो शायद तस्वीर कुछ और ही होती
भारत की यह विडंबना रही है कि उसने अपने ऐसे न जाने कितने युवा नेताओ को असमय खो दिया
वे चाहे किसी भी पार्टी से जुडे हो लेकिन उनकी जगह कोई नहीं ले सकता
फिर वह चाहे राजीव गॉधी हो ,माधवराव सिंधियॉ हो या गोपीनाथ मुंडे हो
देश को उनकी जरूरत थी
उनकी जाना देश के लिए दुर्भाग्यपुर्ण ही रहा है

No comments:

Post a Comment