Wednesday 19 October 2016

चाइनीज सामानों का बहिष्कार

आजकल सर्वत्र एक ही  चर्चा
चीन के माल का बहिष्कार
ठीक भी है
दुश्मन को साथ देने वाले का सामान खरीद कर उसको फायदा क्यों पहुँचाए
साथ में यह सोचना भी है कि
चाइना का उत्पाद क्यों भारतीय बाजारों पर हावी हो गया है
हमारे उत्पादों में क्या कमी है??
स्वदेशी को क्यों नहीं तवव्जों दिया जा रहा है
विदेशी कंपनियॉ क्यों भारतीय बाजारों पर भारी पड रही है
इसका कारण कहीं हम तो नहीं??
सस्ता ,आर्कषक और अच्छा सामान अगर मिलता है तो ग्राहक पसन्द करेंगे
यह गुण बाबा रामदेव से सीखे
आज पतंजलि के प्रोडक्ट की बाजार में मांग है और तेजी से बढ भी रही है अच्छा ,शुद्ध और वाजबी दाम में मिल रहा है तो जनता पसन्द कर रही है
करोडो का टर्न ओवर है उनका
जबरदस्ती रोक लगाने से नहीं बल्कि अपने उत्पादों को अच्छा और सामान्य ग्राहक तक पहुँचाने की जरूरत है
अपने आप रोक लग जाएगी
प्रति स्पर्धा का जमाना है
एक पर एक फ्री का जमाना है
व्यापार का विस्तार करना है तो ग्राहक को भी खुश रखना होगा

No comments:

Post a Comment