Saturday 12 August 2017

मैं श्यामपट्ट , मेरा भी योगदान विकास में

मैं तो काला - कलूटा श्यामपट्ट ,काम है उजाला भरना
बच्चों के जीवन में विकास की राह में
मुझ पर लिखे क ख ग घ  ABCD पढकर भविष्य निर्माण होता है
न जाने कितने गणित के सवाल हल किए जाते हैं
भूगोल का नक्शा बनाया जाता है
भाषा का व्याकरण लिखा जाता है
विज्ञान का प्रयोग किया जाता है
चित्रकला की चित्रकारी की जाती है
मेरा तो रंग एक पर मैं तो सब में रंग भरता हूँ
बगिया के हर फूल मेरी शोभा बढाते है
मैं न रहूं तो कक्षा की रौनक ही नहीं रहेगी
अकेला तो हूं पर सबका केन्द्रबिन्दू  तो मैं ही
फिर चाहे वह सजीव हो या निर्जिव
मेज ,कुरसी ,चॉक ,डस्टर के साथ- साथ बच्चों और शिक्षक का भी
समय बदल रहा है
सब कुछ डिजीटल हो रहा हौ
फिर भी मेरी महत्ता कम नहीं

No comments:

Post a Comment