Sunday 16 September 2018

चरण स्पर्श

चरण स्पर्श यह भारतीय परम्परा
नायाब तोहफा है पूर्वजों का
चरण स्पर्श कर सामने वाले के सामने झुक जाना
इससे बड़ी बात और क्या होगी
जिसके चरण स्पर्श हुए
उसको तो आशिर्वाद देना ही है
मन मे कुछ भी हो
पर झुक तो रहा ही है
और अपने अहम दरकिनार कर रहा है
दूसरे का भी अहम कायम रख रहा है
उसके सामने नतमस्तक हो
एक चरण स्पर्श न जाने कितने मन के मैल खत्म
आदर और सम्मान
बडो के साथ बराबरी नहीं
उनका वरद हस्त सर पर जरूरी
मतभेद तो होते ही रहेंगे
पर आशिर्वाद भी मिलता ही रहेगा
स्वयं झुकना
सामने वाले को भी झुकने को मजबूर कर देना
आशिर्वाद तो हमारा हक है
यह तो हम लिए बिना मानेंगे नहीं
लाख नाराजगी हो
पर प्यार पर भारी नहीं

No comments:

Post a Comment