Saturday 6 October 2018

पृथ्वी शां -एक उभरता हुआ खिलाड़ी

हर बच्चे का सपना होता है ,क्रिकेटर बनना
मुंबई क्या देश की हर गली मुहल्ले मे पांच साल से लेकर पच्चीस साल तक के हाथ मे बल्ला.दिख जाता है
हर बच्चा तेंदुलकर और धोनी बनना चाहता है
मुंबई तो सचिन की जन्मभूमि है
यहाँ हर मैदान पर क्रिकेट का अभ्यास करते हुए अपने कोच और टीम के साथ मेहनत करते ,पसीने बहाते बच्चे दिख जाएंगे
मां -बाप भी उसके लिए मेहनत ,पैसा और समय देते हैं
उसकी हौसला आफजाई करते हैं
इस समय भारतीय क्रिकेट का सर्वाधिक चर्चित और उभरता खिलाड़ी सुर्खियों मे है और वह है
   पृथ्वी शां
इस धुरंदर ने भारतीय क्रिकेट संघ मे पदापर्ण करते ही शतक बनाया
उम्र के 18 वर्ष मे ही अनेक करकीर्दी हासिल है
इस उभरते हुए युवा खिलाड़ी की जितनी प्रंशसा की जाय वह कम है
इसके पहले रणजी मे भी उसने अपना करतब दिखा दिया है
इसके पीछे वर्षों की मेहनत और दृढ़ निश्चय ही है
इस खिलाड़ी से मुंबई के सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन तो मिलेगा और आशा भी जगेगी
यह युवा पृथ्वी अपना डंका ऐसे ही बजाते रहे
देखने वाले को स्तब्ध करता रहे
लिटिल मास्टर गावसकर ,सचिन तेंडुलकर सरीखे खिलाड़ियों ने मुंबई के साथ देश और विदेश मे भी अपने खेल का लोहा मनवाया है
अब यह युवा मुंबईकर आगे बढ़ कर परचम फहरा रहा है 
सबकी निगाहें इसकी तरफ लगी है
पृथ्वी के रूप मे भारत और मुंबई को एक अच्छा और होनहार खिलाड़ी मिला है
सचिन की परम्परा को आगे बढ़ाएगा
ऐसी सभी देशवासियों की इच्छा होगी
पृथ्वी सभी की अपेक्षा पर खरे उतरे
यह सभी की शुभकामना होगी
बल्ले से रनों की बौछार हो
सबके मुख से वाहवाह हो

अभी तो शुभारंभ है
मंजिल अभी बाकी है
हौसला बुलंद है
अपनी पृथ्वी का नाम रोशन करना है
पृथ्वी का लाल पृथ्वी
भारतीय क्रिकेट को अवश्य शिखर पर पहुंचाएगा
यह उसका हर देशवासी से वादा है।

No comments:

Post a Comment