Thursday 22 November 2018

सच जमाना बदल गया

वह पन्द्रह पैसे
आज पन्द्रह हजार को मात करता
उसमें समोसा ,जलेबी और आइसक्रीम
छक कर खाते
कुछ कपडों पर गिराते
जो निशानी छोड़ जाते
मां को.चटखारे लेकर बताते
कहाँ से लिया
किसके साथ खाए
कितनी मजा की
मां का जीभर आभार मानते
आज बच्चों को कितना भी दो
उनका मुंह बिगड़ा हुआ ही रहता है
मंहगाई बढ़ गई
या समय बदल गया
वह संतोष नहीं
जो हमारे समय मे था
पैसा कितना भी मिल जाय
सुख सुविधा कितनी भी मिल जाए
पर मन को खुश रहना नहीं आता
वो टाँफी ही काफी थी
केडबरी उसके सामने फीकी है
क्योंकि अब इच्छाए
बढ जो गई
तब कम मे जीते थे
जी खोलकर हंसते थे
मनसोक्त हंगामा करते
रात को बिना बिस्तर के ही सो जाते
नींद के धनी थे
चिंता से दूर
बस जीवन को जीभर जीते थे

No comments:

Post a Comment