Sunday 25 November 2018

सांप और डर

पूरी सोसायटी डरी हुई है
सांप घूम रहा है
बच्चे भी उसके पीछे पीछे
बच्चों को तो डर नहीं
सांप कभी दिख जाता है
कभी गायब हो जाता है
समझ नहीं आ रहा
सांप डर रहा है
वह भाग रहा है
हमसे डर कर
या हम उससे डर कर
पर कहीं ऐसा तो नहीं
वह सोचता है कि
कोई मुझे मारेगा
हम सोचते  है कि
वह हमको काट लेगा
कब कौन सी घटना घट जाय
पर जिम्मेदार कौन??
हम भी भागीदार है
उनके घरों पर कब्जा जो जमा लिया है
वह भी कहाँ जाएगा
वह तो जहरीला जीव
जहर ही उगलेगा
पर हम तो समझदार हैं
स्वार्थी बन गए हैं
जीने का अधिकार तो सबका है
अगर हम उनका घर ध्वस्त करें
तब वह क्या करें
इधरउधर भटकेगा
जो रास्तें मे आएगा
उसे भी हानि ही पहुंचाएगा

No comments:

Post a Comment