Friday 28 December 2018

सरसो

यह सरसो है
छोटे दानों वाली
हार नहीं मानने वाली
पत्थर पर ऊग आई
हरी भरी लहरा रही
मुस्कान भी बिखेर रही
पीले पीले पुष्पों के साथ झूम रही
हवा संग बतिया रही
अकेली है
फिर भी मदमस्त खड़ी है
इसे परवाह भी नहीं
किसकी नजर पड़े
कौन उखाड़ ले
निडर है
उसे पता है
उखाड़ लेगे तो साग बनाएंगे
अगर छोड़ देंगे
तो फिर इसकी फलियों को धूप मे सुखाएंगे
फिर डंडे से पीटेंगे
और फिर यह तेल मे डालकर छौंक लगा दी जाएगी
यानि उसको तो जलना ही है
कड़ाही या और बर्तन में
पर मायूस नहीं है
नियति के आगे हारी भी नहीं है
पत्थर मे भी अकेले उग आई है
लोगों को भा भी रही है
अकेले ही अपने असतित्व को साबित भी कर रही है
  पीली पीली सरसो
   महकी महकी सरसो
   हरी भरी ,मन भरी भरी
   गाती -झूमती है
   रानी अपने मन की

नजर उतारी जाती जिससे

      उसे 
  नजर न लगे किसी की
  

No comments:

Post a Comment