Tuesday 29 January 2019

रंगों का संसार

रंग का भी अपना संसार
हर रंग कुछ कहता है
रंगों का अपना इतिहास
रंगों की अपनी संस्कृति
हरा है समृद्धि का
लाल है मंगल का
नीला का नीलम से
पीले का पुखराज से
रत्नों से भी रत्नाकर से भी
ज्योतिष भी इनसे संबंधित
ईश्वर भी रंगों मे परिचित
काला शनिदेव का
सफेद भगवान शिव का
चंद्रमा का भी
शांति का भी
मृत्यु के बाद की अचर शांति
कफन का रंग भी सफेद
सफेद मे ही सब रंग समाए
जीवन इंद्रधनुषी रंग से बना
सफेद से ही निर्माण
सफेद मे ही अंत
शांति मे लीन हो प्रस्थान
यही है रंगों का संसार ।

No comments:

Post a Comment