Wednesday 9 January 2019

घर का सपना

एक अदद अपना भी घर हो
यह था अपना सपना
बचपन मे खेलते थे
घर - घर
उस घर मे सजाते थे बरतन
ब्याह रचाते गुड्डे गुड़िया का
जब स्वयं ब्याह कर आई
तब अहमियत पता लगी
एक अदद घर की
घर के सपने मे दशकों बीत गए
पर वह सपना अभी भी अधूरा ही है
किराए के घर मे रहते
उमर बीती जा रही
साल दर साल
आशियाना बदलना पड़ता रहता जाता है
बच्चों को भी उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है
वह अमीर घर मे जन्म नहीं ले पाए
दस कमरों मे एक
एक कमरे मे चार
वह भी अपना नहीं
नियति का खेल है अजीब
बचपन से घर - घर खेलती
आज तक वही खेल रहे हैं
अपना तो हुआ नहीं
अब होगा या नहीं
यह तो राम जाने
पर अपना घर न हो तो
सब लगता है अधूरा
जल्द हो यह सपना पूरा
यही गुजारिश है दाता से
बिना घर जीवन नीरस
घर है तो बहार है
नहीं तो सब जंजाल है

No comments:

Post a Comment