Sunday 27 January 2019

जूते को मत समझिए साधारण

जूता सबसे उपेक्षित
घर की जूती है यह तो सबसे प्रचलित मुहावरा
दरवाजे के किसी कोने मे इसकी जगह
इसका महत्व सबसे अंत
कभी सोचा है यह उपेक्षित
हमारे पूरे शरीर का भार उठाता है
होता है हल्का पर रहता मजबूती से
यह हमें बहुत कुछ सिखाता है

कंकड़ आ जाय तो यह सहन नहीं करता
उसको निकाल कर ही दम लेता है
अनचाहा को बर्दाश्त नहीं करना है

नया होता है तो काटता है
धीरे धीरे अभयस्त हो जाता है
यानि नये को स्वीकार करना है
चाहे वह टेक्नोलॉजी हो या रिवाज

हमेशा जोड़ी मे रहता है
एक न रहे तो दूसरा बेकार
यानि जीवन में अकेले नहीं
साथ चलने मे सार्थकता है
एक आगे तो दूसरा पीछे
फिर भी द्वेष नहीं
सहयोग की भावना

हमेशा इसको पालिश और सफाई की जरुरत
नहीं तो गंदा और बदबूदार
जीवन की कुछ सड़ियल बातों को छोड़ना है
हर वक्त समय के अनुसार चलना है

कड़ी धूप ,कड़कती ठंडी
कीचड भरी बरसात
हर मौसम का सामना
यही तो हमें भी करना है
हर परिस्थिति का सामना करना है
घबराना कतई नहीं है

यह कम कीमत में भी उपलब्ध
मंहगे से मंहगा भी
अमीर गरीब
जाति धर्म
प्रांत देश
सुंदर या साधारण
सबकी आवश्यकता
कोई भेदभाव नहीं

है तो यह जूता
पर संदेश देता बड़ा

No comments:

Post a Comment