Wednesday 30 January 2019

शब्द भी बोलते हैं

शब्दों का अपना संसार
शब्द अच्छे हो सकते हैं
बुरे हो सकते हैं
मीठे हो सकते हैं
कड़वे हो सकते हैं
कठोर हो सकते हैं
नम्र हो सकते हैं
व्यंग्य हो सकते हैं
मजाकिया हो सकते हैं
पीडादायक हो सकते हैं
भावनात्मक हो सकते हैं
हास्यास्पद हो सकते हैं

सारी सृष्टि शब्दों के मायाजाल मे जकडी है
कुछ हंसाते हैं
कुछ दुखी करते हैं
कुछ अंदर तक भेद जाते हैं

शब्द ही जो थे महारानी द्रौपदी के
अपमानित दुर्योधन और महाभारत का एक कारण
शरीर का घाव भर जाता है
शब्दों के घाव नहीं
व्यक्ति उसी मे अपना जीवन केन्द्रित कर लेता है
वह बदले की भावना हो
या फिर प्रेम की
कभी कभार मौन का चोला भी पहन लेता है

शब्द दूर ले जा सकते हैं
पास ला सकते हैं
प्रेम और भाईचारा निर्माण कर सकते हैं
वैमनस्यता बढ़ा सकते हैं
यहाँ तक कि जान भी ले सकते हैं

जीवन मे शब्दों का चयन सोच समझ कर करना है
शब्दावली गरिमामय हो
एक बार निकल गए
तब वापसी भी नामुमकिन
शब्दों से ही तो संसार संचालित
शब्द ही संस्कृति
शब्द ही संसार
शब्द ही संस्कार
शब्द ही हमारी पहचान

No comments:

Post a Comment