Saturday 23 February 2019

काम तो करना ही पड़ेगा

चिडिया दूर गगन मे उड़ती है
चींटी मीलों दाना लेकर चलती है
मधुमक्खी हर फूल फूल मंडराती है
मछली रानी दिन  रात तैरती है
छोटी छोटी सी है यह
पर काम बड़े करती है
जिंदा रहने की जद्दोजहद करती हैं

सीख देती है
बैठने से काम नहीं चलेगा
कर्म तो करना ही पड़ेगा
चलना ही जीवन है
चलते रहिए
कर्म करते रहिए
जब तक सांस है
जिंदगी छोटी हो या बड़ी
कद छोटा हो या बड़ा
कोई फर्क नहीं पड़ता

No comments:

Post a Comment