Friday 22 February 2019

बुराई से दूर रहे

हंसना जीवन है
रोना भी जीवन.है
प्यार जीवन है
क्षमा भी जीवन है
स्वीकार जीवन है
अपनापन भी जीवन है
मित्रता जीवन है
सत्य भी जीवन है

घृणा और तिरस्कार
द्वेष और ईर्ष्या
झूठ और धोखा
बेईमानी और निंदा
यह तो जीवन नहीं है
यह जहाँ आ गए
तब तो जीवन मे जहर घोल देंगे

हमें जहर नहीं अमृत पान करना है
हम शिव नहीं
सामान्य मानव है
मानव ही बने रहे
यही बहुत है
यह तब मुमकिन है
जब हम अच्छाई को अपनाए
बुराई से दूर रहे

No comments:

Post a Comment