Wednesday 24 April 2019

मछली वाली

देखा है उसको कोयले के साथ
छप छप मछली काटती जाती
जैसे कोई मशीन हो
दिल भी है??
खून देख कर भी जी विचलित नहीं होता
यह तो हर रोज का काम है
वह मछुआरे की पत्नी है जो
मजबूत तो बनना ही पडेगा
समुंदर की लहरों से लडने के लिए भेज देती है पति को
जान हथेलीपर लेकर
कब तूफान आ जाय
नौका उलट पुलट हो जाय
कहा नहीं जा सकता
वह भाग्य भरोसे नहीं है
कर्म कर रही है
कठोर तो होना ही होगा
कर्मपथ आसान नहीं होता
पग पग पर परेशानी
फिर भी मजबूत
मजबूर नहीं कर्मठ
काम तो काम
वही पूजा
शिद्द्त से डटी है
छपाक छपाक
एक कटी दूसरी हाथ में ली
ग्राहक खडे हैं
वह कैसे विचलित हो
मछली ही रोजी-रोटी
उदर भरण का साधन
विचलित नहीं हो सकती
खून देखकर डर जाय
तब उसके इस व्यवसाय का क्या ?

No comments:

Post a Comment