Thursday 20 June 2019

हमारे हाथ में कुछ नहीं है

हम आए इस संसार में
वह हमारी मर्जी से नहीं
हमें मातापिता मिले
भाई बहन मिले
रिश्तेदार मिले
दोस्त मिले
पडोसी मिले
सहकर्मी मिले
यह सब भी हमारी मर्जी से नहीं
लेकिन जीवन तो जीना ही है
सब हमारे मनमुताबिक हो
यह भी जरूरी तो नहीं
जिस पर हमारा वश नहीं
उसकी चिंता क्यों ??
जन्म पर हमारा वश नहीं
मृत्यु पर हमारा वश नहीं
बीमारी पर हमारा वश नहीं
आपदा पर हमारा वश नहीं
भूतकाल पर भी हमारा वश नहीं
भविष्य पर तो बिलकुल नहीं
हम तो रेलगाड़ी के वह मुसाफिर है
जिसे कोई और चला रहा है
गाडी आई
हम चढ गए
उसमें सब अंजान है
कोई हमें पसंद नहीं करता
पर हम अपनी जगह बनाते हैं
कभी प्रेम से
कभी लडझगडकर
और जब उतरते हैं
तब कोई याद नहीं रहता
हम भूल जाते हैं
पर अतीत को नहीं भूला पाते
भविष्य की कल्पना में खोए रहते हैं
जबकि वह जो वर्तमान है
उसे भूल जाते हैं
जब हमारे हाथ में कुछ नहीं है
बस क्षण है
उसे नहीं जी पाते
ताउम्र समझ नहीं पाते कि
हमारे हाथ में कुछ नहीं है

No comments:

Post a Comment