Saturday 21 September 2019

मोबाइल का साथ

तब बचपन सांप सीढी और लूडो खेलता था
आज वह खेलने के लिए बचा ही नहीं
तब साथ चाहिए था किसी का
आज मोबाइल का साथ है
पहले बडो की बातें ध्यान से सुनते थे
आज मोबाइल की सुनते हैं
पहले किताब का पन्ना पलट पलट कर ढूंढते थे
अब तो एक क्लिक करना है सब हाजिर
मेहनत की क्या जरूरत
पहले लोगों को देखते थे
आज अपनी ही सेल्फी लेने की होड है
दुनिया जहान से क्या वास्ता
सब मोबाइल में ही मगन है
न वह दौर है
न वह बचपन है
अब बातों की फुर्सत ही नहीं
सब अपने में व्यस्त है
भाई - बहन ,माँ - बाप ,साथी - संगी
सब मोबाइल ही है
खेलो - कूदो ,खाओ - पीओ
नाचो - गाओ , मौज उडाओ
पल पल इसके साथ बिताओ
खाना - पीना ,सोना - उठना
सब इसके साथ साथ
जबसे यह हुआ मेहरबान
तबसे बचपन हो गया सबसे आजाद
बस कस कर पकड लिया है
मोबाइल का साथ
बचपन का बचपना गायब
मोबाइल का सबसे बडा कमाल

No comments:

Post a Comment