Sunday 22 December 2019

यादों का खजाना

कुछ लोग याद रहते हैं
कुछ बातें याद रहती है
कुछ रिश्ते याद रहते हैं
कुछ लम्हे याद रहते हैं
कुछ दोस्त याद रहते हैं
कुछ अंजाने याद रहते हैं
कुछ दिन याद रहते हैं
कुछ पल याद रहते हैं
कुछ साल याद रहते हैं
कुछ घटनाएं याद रहती हैं
कुछ नोक झोक याद रहती हैं
जीवन तो यादों का खजाना है
खट्टी मीठी यादें मिलकर ही जीवन रसमय बनता है
इन खजानों को जब जब समय मिले
तब तब खोलकर देख लेना है
मन खुश हो जाएगा
यह पल वापस भले न आए
पर एक अनुभुति अवश्य देते हैं
अपने होने का एहसास देते हैं
वह लोग जो आपसे फिर नहीं मिले
पर जेहन में अभी भी है
वह सुनहरा वक्त भले ही गुजर गया हो
पर उसकी छाप अभी भी है
कुछ प्रश्न अनुत्तरित रहते हैं
पर उनका उत्तर हम अभी भी खोजते हैं
वैसे ही यह यादें हैं
साथ साथ चलती है
उनका स्वाद जो लगा
वह अब तक है
वह आती है
तब अकेले नहीं आती
अपने साथ मुस्कान भी लाती हैं

No comments:

Post a Comment