Monday 21 September 2020

वह माँ थी

वह माँ थी
कैसे जाए
कहाँ जाएं
अपने जिगर के टुकड़े को छोड़कर
सहती रही
मार खाती रही
मन को घायल करती रही
ऑखों में ऑसू पीती रही
चुपचाप रही
वह माँ थी
केवल स्वयं का सोचती
तब तो कब का सब छोड़छाड चल देती
कभी-कभी मन में आया भी
इस शैतान का त्याग कर दो
इसके बच्चों से मुझे क्या लेना देना
उसका सरनेम है इनके साथ
पर वह कर नहीं पाई
अपने ही रक्त और मांस से जिसे सींचा
उसका त्याग नहीं कर सकती
पत्नी ही नहीं
माँ हूँ मै
इसके खातिर तो सब सहना है
नाम किसी का भी मिले
मुझमें ही तो समाया है वह
यही तो फर्क है
माता और पिता में
माँ छोड़ नहीं सकती
अलग नहीं हो सकती
वह सहन कर सकती है
करती भी है
पिता का सीना गर्व से चौडा होता है
उन्नति देखकर
माँ को फिक्र रहती
कुछ खाया कि नहीं
कोई परेशानी तो नहीं
उसके चेहरे के भावों को पढ सकती
अपनी वेदना को छुपा सकती
इतनी बडी अभिनेत्री
बेटा कुछ समझ ही न पाया
अंदर ऑसू बाहर मुस्कान
यही खेल खेलती रही जीवन में

No comments:

Post a Comment