Wednesday 23 September 2020

फिल्म इंडस्ट्री को साफ किया जाय

आज मेरी जान परेशान है
वह मेरी मुंबई
कर्मठ मुंबई आज चर्चा में है
नशा और बॉलीवुड
ऐसी तो नहीं थी
हमारी फिल्म इंडस्ट्री
राज कपूर और दिलीप कुमार
दादा साहब फाल्के से लेकर आज की पीढ़ी
कितना बदल आ गया है
आदर्शों की धज्जियां उड़ाई जा रही है
यह नहीं पता कि
उनकी पिछली पीढ़ी ने कितनी मेहनत की है
आज उन्हीं के बच्चे
सब ऐसे नहीं है
फिर भी
चलन तो चल निकला है
आज सुशांत जैसा होनहार और उभरता हुआ सितारा
ड्रग की भेंट चढ गया
न जाने ऐसे कितने होनहार लिप्त है इसमे
यह सब बंद होना चाहिए
हमारे पहले वाले सितारे
गुरुदत्त और मीना कुमारी को शराब ने छीन लिया
आज समय शराब से ड्रग तक पहुंच गया है
यह सिलसिला कब रूकेगा
कुछ मछलियाँ सारे तालाब को गंदा कर रही है
इन सब मछलियों को जाल में लेना ही पडेगा
पूरा सफाई अभियान छेड़ देना है
फिल्म इंडस्ट्री को तो साफ करना ही पडेगा
ये नायक और नायिका हैं
हमारे बच्चे इनका अनुकरण करते हैं
समाज इनको आदर्श मानता है
तब तो इनको भी स्वच्छ होना पडेगा
परदे पर कुछ
असल जिंदगी में कुछ
यह दोहरा चरित्र
अब नहीं चलेंगा
ढूंढ ढूंढ कर साफ किया जाय
नाला , तालाब , नदी और समुंदर
किसी को भी बख्शा न जाय
अगर राजनेताओं पर ऊंगली उठ सकती है
तब तो यह तो अभिनेता है
जननायक है
अपने पर अंकुश लगाने की जरूरत है
डरना होगा
नहीं तो समाज इन्हें छोड़ देगा
अगर यह इंडस्ट्री साफ नहीं होगी
तब इसका सफाया हो जाएगा

No comments:

Post a Comment