Tuesday 2 February 2021

पहरावा से ज्यादा गुणों को तवज्जों

साडी पहनो
घूंघट निकालो
बिन्दी लगाओ
सिंदूर पूरी मांग भर भरो
कान में बाली
नाक में नग
मंगल सूत्र पहनो
बिछिया पहनो
पायल पहनो
भर भर हाथ चूडी पहनो
उंगली मे अंगूठी
इसके अलावा
करधनी , बाजूब॔द , हार , मांगटीका
और न जाने क्या-क्या
यही पैमाना है मापने का
सबसे अपने आप को जकड लो
फिर देखो सब खुश
आप उनके मापदंड पर खरी उतरने  वाली बहू
सर्वगुण संपन्न
भले ही अंदर एक चंडी का रूप
शुरू शुरू में तो सब इस रूप पर फिदा
वह आधुनिक जो नहीं है
जिस देश में पहरावा से मापदंड हो
सही और गलत तय किया जाता हो
अच्छा और बुरा की उपाधि दी जाती हो
उसी में हम भी रहते हैं
टेलीविजन की नायिकाएँ इसका अच्छा उदाहरण है
नख से शिख तक सजी संवरी
भारतीय नारी का उत्तम उदाहरण
संस्कृति और परम्परा के नाम पर
न जाने कितनों पर तोहमत लगाई जाती है
यह सब एक छलावा है
जबकि पहरावो से ज्यादा स्वभाव को तवज्जों दिया जाये
गुणों को तवज्जों दिया जाये

No comments:

Post a Comment