Monday 10 January 2022

बाप हैं तो जहान है

ऑखों में ऑसू भर आए
उनकी याद में जो चले गए
कभी ऊंगली पकड़ चलना सिखाया था
कभी झूले पर बैठा झूला झुलाया था
कभी बस्ता टांग पाठशाला पहुंचाया था
कभी होटल में बडा पाव और मिसल पाव खिलाया था
कभी थियेटर में सिनेमा दिखाया था
कभी नाराज और गुस्सा भी हुए थे
कभी हंसकर बातों को टाल दिया
कभी दिल पर लेकर बैठ गए
रूठने- मनाने का सिलसिला तब तक चला
तब तक तुम थे

आकाश से मुझे मतलब नहीं था
एक बडे से आकाश की छत्रछाया थी
जो बादल घिरने ही नहीं देता था
बिजली कडक कर ढाए
उससे पहले ही संभाल लेता था
बहुतों को खोया
कुछ अपने कहे जाने वाले कुछ पराए
कुछ बेहद अजीज

यह ऑख जल्दी भरती नहीं
बहुत कठोर है दिल
लेकिन जहाँ आपकी बात आती है
पानी ही पानी भर आता है
जैसे समुंदर समाया है
रोकने की कोशिश करों
तब भी बह ही जाते हैं
समझ गए न
मैं किसकी बात कर रही हूँ
आपकी बाबूजी
जिनको संक्षेप में बावजी- बाजी कहती थी
अब छुपके से ऑखों के ऑसू पहचानने वाले
तुम तो रहे नहीं
ऑसूओं के पीछे की व्यथा बाप ही जान सकता है
बाप हैं तो जहान है ।

No comments:

Post a Comment