Monday 30 May 2022

तू मेरा सर्वस्व

तू मेरी जान
मुझसे क्यों इतना नाराज
तुझ पर तो मुझे है नाज 
तू मेरा अभिमान 
तुझ बिन मेरा जीवन सूना
तेरी आहट सुन मेरा  मन हो जाता प्रसन्न
तू तो है मेरा शान 
तेरे बिन सब सूना
तेरे बिना मेरा जीवन भी अधूरा
मेरी हर सांस में तू ही तू
हर आस है तू
तुझसे ही जीवन है गुलजार
तू नहीं तो कुछ नहीं 
कुछ भी नहीं 
न जाने यह क्या हुआ
दोष किसका ??
परिस्थिति का या किसी और का
ना पवन की ना सुमन की 
किसकी है यह भूल
यह समझ पाना भी है मुश्किल 
तेरी मुस्कान में तो बसे मेरे प्राण 
अब तो मान जा मेरी जान

No comments:

Post a Comment