Tuesday 7 June 2022

कर्ण की गलती

महाभारत का युद्ध समाप्त हो गया था
कृष्ण के वापस आने पर रुक्मिणी ने उनसे पूछा
सब पापियों का संहार किया
कर्ण ने कौन सा पाप किया था
वह तो महादानी था
दानशीलता का कोई मुकाबला नहीं
अपना जीवन भी
कवच और कुंडल तक
कृष्ण मुस्कराए
यह सही है कि उसने जीवन भर पुण्य किया
पर एक पाप भी हुआ था
जिसने उसके सारे पुण्यों पर पानी फेर दिया
जब अभिमन्यु अपनी अंतिम सांसे गिन रहा था
महान योद्धाओं से घिरा हुआ
वह जल की याचना कर रहा था 
वही पास में एक छोटा सा गड्ढा था जिसमें साफ पानी भरा था  
कर्ण वही खडे थे पर दुर्योधन की मित्रता में इस कदर डूबे थे कि एक मरते हुए शख्स को पानी नहीं पिलाया
यह पाप ऐसा था कि सारे पुण्य फीके पड गए
कर्ण की मृत्यु का कारण भी वही गड्ढा था 
जगह वही थी और पहिया उसी के कीचड़ में धंसा था जहाँ से उसको निकालते समय अर्जुन ने बाण से उनके प्राण लिया
कर्म का फल तो मिलता ही है
तुम्हारे पुण्य उसको ढक नहीं सकते

No comments:

Post a Comment