Tuesday 14 June 2022

तनाव और डिप्रेशन

तनाव और डिप्रेशन
चाहे जो कह लो
आज का सच यही है
हर व्यक्ति इसके साथ जीता है
बच्चों से लेकर युवा और बुढे तक
इसका उत्तरदायी भी कहीं हद तक यह समाज है
जब घटना घट जाती है
तब वह अफसोस जताता है
व्यक्ति अकेला हो गया है
वह लडता रहता है 
अपने आप से
किसी को कह नहीं पाता
लोग ऊंगली उठाने के लिए
दोषारोपण करने के लिए
मजाक बनाने के लिए
हंसने के लिए 
किसी भी वक्त तैयार बैठे रहते हैं
ऊल जुलूल कहानियां बनाना
बिना किसी की पीडा को समझे
यह समाज जब तक देखने का नजरिया नहीं बदलेगा
आत्महत्या होती रहेगी
नर्सरी के बच्चे का भी मार्क्स पूछना
एक युवा बेकार है
उससे उसकी नौकरी का पूछना
बच्चा नहीं तो वह पूछना
डिवोर्स हुआ तो वह पूछना
सबके जीवन में ताक झांक करना
इसी वजह से व्यक्ति दिखाता कुछ है
होता कुछ है
सहानुभूति के नाम पर दर्द पर नमक छिड़कना
इतना संघर्ष
इतनी सफलता
तब भी इतना तनाव
रिश्तों में भी वह बात नहीं
सब कुछ दिखावटी और बनावटी
झूठ का पुलिंदा ओढ रखा है
नैतिकता रही नहीं
अपनी समस्या तो है ही
समस्या खडे करने वाले भी है
एक जिंदादिल
एक संघर्षशील
एक कामयाब
सुशांत सिंह राजपूत
जब ऐसा कदम उठा सकता है
तब सामान्य की क्या बिसात
कितनी पीड़ा
कितना दर्द
समेटे हुए
जब असह्य 
तब आत्महत्या
यह किसी भी हाल में जायज नहीं
जीने का अधिकार सबको है
एक जरा सी चोट लग जाती है
तब हम न जाने कितनी बार मरहम लगाते हैं
दिल जब टूटता है
तब उस पर भी मरहम लगाना चाहिए
और समाज की यह बहुत बडी भूमिका होनी चाहिए

No comments:

Post a Comment