Wednesday 3 August 2022

भाषा और भावना

भाषा और शब्द जीवन का अहम हिस्सा 
इन्हीं के द्वारा हम समझ सकते हैं 
विचार - विमर्श कर सकते हैं 
भावनाओं का आदान-प्रदान कर सकते हैं 
मान लीजिए 
भाषा न हो तब
भावना तो होती है
आज भी है
पहले भी थी
भावना समझना पडता है
मन के भीतर झांकना पडता है
आवाज मीठी हो या कर्कश हो
धीमी हो या तेज हो
भाषाओं का मुलम्मा चढा हो
आलंकारिक भाषा हो
वह ज्यादा देर तक नहीं चलती 
भावना सच्ची हो अच्छी हो
वह हमेशा के लिए प्रभावी होती है
भाषा से ज्यादा भावना से जुड़े 

No comments:

Post a Comment