Monday 29 August 2022

जीवन यात्रा

बहुत छोटी सी यात्रा है यह 
वह है हमारी जीवन यात्रा 
यात्रा करते समय गंतव्य पर पहुंचना 
यही हमारा ध्येय
रास्ता उबड खाबड़ होगा
चढाव उतार होंगे 
कंकरीले पथरीले होंगे 
पहाड़ और चट्टान भी रास्ते में होंगे 
समुंदर और नदियाँ भी होंगी 
यही नहीं छोटे नाले और तालाब भी होंगे 
गढ्ढे  और बदबूदार गटर भी होंगे 
कीचड़ और दलदल भी मिलेंगे 
इन सबको तो पार करना ही पड़ेगा 
जब पार करेंगे तभी तो पहुँचेगे मंजिल पर
मंजिल पर पहुंचना आसान नहीं होता
हाँ जब मिल जाती है 
तब मन को सुकून और खुशी मिलती है
राह पर गुजरने वाली हर परेशानी भूला दी जाती है 
यात्रा करना है या नहीं 
मंजिल पर पहुंचना है या नहीं 
बीच राह में ही हार मान लेना है या जीत की ओर बढना है
यह तो यात्री को ही तय करना है 

No comments:

Post a Comment