Thursday 13 October 2022

आज का चांद कुछ खास है

आज करवा चौथ है
सुहागिनों का दिन है
आज सोलह श्रृंगार करेंगी
अपने पति के लिए निर्जला व्रत रखेगी 
आज तो हर कोई अपने रूप पर इतराएगा 
ऐसा मौका तो साल भर में  एक बार 
इसी बहाने सजने संवरने का मौका
पति के हाथ से जल ग्रहण करना
उससे आशीर्वाद लेना
छलनी में से चांद के साथ-साथ अपने चांद को भी देखना
चांद की प्रतीक्षा 
तब चाँद भला क्यों न इतराए
वह भी देरी करेगा
रूक रूक कर 
धीरे धीरे निकलेगा 
रोज तो सूरज के उगने की प्रतीक्षा 
आज उसका भी इंतजार 
छत पर खडी
न जाने कितनी ऑखें प्रतीक्षा रत
वह भी सोलह कलाओं वाला
सुहागिने भी सोलह श्रृंगार किए हुए 
यह दृश्य भी तो सुहावना और मनभावन 
कोई धरती पर कोई आकाश पर
एक - दूसरे को निहारते 
तब ऐसी शमा जो सबको बांध ले
हर कोई अपने अपने चांद का दीदार करें 
और खुशी खुशी करवा चौथ मनाए ।

No comments:

Post a Comment