Friday 14 April 2023

वृक्ष बनना इतना आसान नहीं

पेड़ों की भी अपनी भाषा होती है 
संवेदना होती है
गम और खुशी का माहौल उन्हें भी एहसास होता है
वो भी झूमते हैं 
उन पर भी समय का असर होता है
कभी पतझड़ तो कभी वसंत
बालपन से वृद्धावस्था का सफर उनका भी होता है
उन्हें भी संरक्षण,  देखरेख की जरूरत होती है
अगर सब उचित मिला तो वे भी विकास करते हैं 
ऊचाईयां नापते हैं
नहीं तो वे भी बौने रह जाते हैं 
सूख जाते हैं 
खाद - पानी मिलता रहें उचित मात्रा में 
सूर्य का प्रकाश मिले 
शुद्ध हवा मिले 
तब देखो उनका निखार 
ऐसा नहीं कि उन पर परेशानी नहीं 
तपन , ठंड , तूफान  , अंधड का सामना उन्हें भी करना पडता है
उनके ऊपर भी कुछ लोगों की दृष्टि रहती है काटने के लिए 
फिर भी वृक्ष अपना सब कुछ देता रहता है 
बांटने में कोई कोताही नहीं करता 
वृक्ष बनना भी आसान नहीं 

No comments:

Post a Comment