Saturday 19 August 2023

नीले आकाश तले

नीला आकाश 
खुला आसमान 
उसमें चैन की सांस 
वह तो तब ही आती है 
जब सर पर सीमेंट का छत हो
नीला वितान तले दुनिया की मौज ।
मौज - मस्ती धरी रह जाती है
जंगल की सैर का मजा तब
जब कहीं अपना भी एक घर हो

उनसे पूछो जो नीले वितान तले रहते हैं 
गर्मी,  ठंडी  , बरखा की मार झेलते हैं 
किसी तरह एक छत हो जाएं सर पर

प्रकृति का सौंदर्य तभी भाता है
जब संपन्नता भी साथ हो
एक गांव लगें  सबसे प्यारा,  सबसे न्यारा 
उसी को छोड़ चल पडते हैं 
उस शहर की ओर 
जहाँ सांस लेना भी दूभर 
यही विडंबना है जीवन की
जो अच्छा लगता है
उसके साथ रहता नहीं कोई ।

No comments:

Post a Comment