Thursday 2 November 2023

चांद तो वही है

चाॅद तो वही है
जो अपनी चांदनी फैलाता है
कभी घटता कभी बढता है
पूर्णिमा की रात को पूर्ण शबाब में निखरता है
अमावस की रात अंधेरे से ढक जाता है
कभी-कभी उस पर ग्रहण भी लग जाता है
चाॅद की चाल बदलती रहती है
एक दिन की यह बात नहीं 
हर वक्त का साथ है
कभी तुम चाॅद जैसा मत बन जाना

चाॅद तो वही है
पर आज का कुछ खास है
दाग तो उस पर भी है
हाँ अपने को दागदार मत होने देना 
वह चाँद तो सबका है
तुम चाँद तो मेरे हो
छलनी से निहारती 
हर हरकत पर नजर हमारी
तुम बस चांदनी सा उजाला फैलाना 
नहीं बहुत तेज शुभ्र और शीतल 
बस जीवन कट जाएंगा 
इस पर कभी अमावस ना आए
हमेशा चमकता रहें 
मेरी मांग का सितारा 
हर सुहागन की होती है यही कामना 

No comments:

Post a Comment