Thursday 18 January 2024

पेड़ का नेचर

पेड़ कैसा है
विशालकाय है
दिलदार है
छायादार है
सहनशील है
धैर्य वान है
मिट्टी से जुड़ा है
संघर्ष शील है
दान शील है
वसंत - पतझड़ के संग है
स्वार्थ विहीन है
समभाव है
जो आता उसके द्वारे 
उसे अपनेपन से ही मिलता 
बच्चों- बडों- युवा 
औरत - मर्द 
अमीर - गरीब 
जात- पाति- धर्म सबसे परे
यह बस सबको अपना सर्वस्व बांटता 
नहीं किसी से कुछ अपेक्षा 
पत्थर के बदले भी फल
ऐसा है इसका नेचर ।

No comments:

Post a Comment