Sunday 7 April 2024

बचपन में पैसा

मैंने बचपन में पैसा मिट्टी में गाडा था 
सोचा इन पैसों से पैसों का बडा पेड बनेगा
उस पर पैसे ही पैसे होंगे 
जब चाहेंगे हिला कर झाड लेंगे 
कुछ समय बाद देखा
पैसा तो वैसे का वैसा ही था
यह बीज थोड़ी था कि उसके अंकुर फूटेंगे 
और बडा से पेड बनेगा 
जब चाहे तोड़ लेंगे 
तब पता नहीं था
पैसे पेड़ पर नहीं उगते हैं 
मेहनत करना पडता है
कर्म करना पडता है
पैसा पेड़ तो नहीं 
आपको बडा बना देता है
बिना लक्ष्मी के कोई इज्जत नहीं करता
यह व्यक्ति के जीवन को आसान बना देता है
अगर पैसा है तो सब कुछ हासिल कर सकते हैं 
पैसे को जमीन में नहीं गाडना है 
उसे कैसे हासिल करना है 
यह बडी बात है 

No comments:

Post a Comment