Thursday 12 February 2015

एक था विशालकाय पेड़, दूसरी थी नाजूक लचीली लता।


नदी किनारे विशाल वृक्ष, तन कर खड़ा हुआ।
नदी में बाढ़ आ गयी, लहरो के थपेड़े को पेड़ सह न सका।

भरमराकर गिर गया, उसी पेड़ के इर्दगिर्द लिपटी हुई लता,
जैसे की बाढ़ का प्रकोप शांत, लता फिर से इधर - उधर फैलने लगी,
कारण पेड़ ने झुकना, समझौता करना नहीं सीखा था।

लता का गुण लचीलापन, सांमजस्य पन,
वह फिर लहराती रही और अपने असतित्व को साबित करती रही।

No comments:

Post a Comment