Monday 21 September 2015

क्या आम क्या खास सभी के बप्पा

गणपति बप्पा मोरिया  ़़़़़़़की गूंज पूरी मुंबई में गूंज रही है क्या आम क्या खास सबके बप्पा पघारे है
यह उत्सव पूरे दस दिन तक चलता है
हर गली गली ,मुहल्ले ,सोसायटी और घर में लोगों  ने गणेश जी को स्थापित किया है
जाति धर्म और सम्प़्रदाय से परे सब बप्पा की पूजा अर्चना में शामिल होते हैं
अपनी अपनी सामर्थय अनुसार फिर वह झोपडपट्टी हो या बडी सोसायटी
सलमान खान जैसी सेलेब्रिटी हो या आम सब्जीवाला
         हर कोई उनके अगले बरस आने की कामना करता है, वैसै तो हर हिन्दु पूजन में सर्वप्रथम  गणेश की पूजा की जाती है, बुद्धिऔर समृद्धि के दाता है गणेश
लोकमान्य तिलक ने सार्वजनिक गणेशोत्सव शुरू किया था स्वत्रतंता की लडाई में लोगो को एकत्र आने का संदेश देने के लिए
केशव जी नाईक चाल से शुरू हुई यह गणपति आज हर गली गली में विद्यमान हो गये हैं
घर या कार ,कोई ऐसी जगह नहीं जहॉ गणेश जी न मिल जाय
विघ्नहर्ता ,लंबोदर जिनकी सवारी मूषक जो छोटे से छोटे जीव का भी महत्तव बताती है
विसर्जन भी कोई कार में ,ट्रेन में,टेक्सी ,ठेलागाडी या हाथ में ले जाकर करते है
बप्पा के आते ही मुंबई में बारीश भी हो रही है जो एक अच्छा संकेत है
पार्वती सुत गणेश अपनी कृपा सब पर बरसाये
देश समृद्धि और विकास के रास्ते पर चले
विघ्नहर्ता सबका विघ्न हरे
हर किसी के प्यारे बप्पा  गणपति बप्पा मोरया
        मंगल मूर्ति मोरया

No comments:

Post a Comment