Sunday 3 April 2016

ऐसे धोखेबाज और ठगों से सावधान रहे

कल मेरे मोबाईल पर एक मैसेज आया कि आपको ६ करोड ७५ लाख का ईनाम लगा है
आश्चर्य हुआ वह भी इतने करोड का
कोकाकोला कंपनी की तरफ से यू के
पहले बहुत सारी बार इस पर सुन चुकी थी
पर इस बार सच में प्रयत्क्ष था
मैंने सम्पंर्क साधने की कोशिश की तो वह यहॉ का ही नम्बर था और बंद आ रहा था
खोज की तो बहुत से लोगों को ये लोग ऐसे ही ठगते हैं
कभी कोई फँस जाय
और व्यक्ति को थोडा सा लालच आ ही जाता है
मेरे पति जो पुलिस में हैं और हमेशा सतर्क रहते हैं
पिछले साल उनके मोबाईल पर कनाडा से फोन आया कि आप को इतनी लॉटरी लगी है
आप अमुक खाते में इतना पैसा जमा कर दीजिए और अपने खाते का नंबर दे दीजिए
आपके खाते में पैसा चला जाएगा
अब यह महाशय खुश ,दौडे - दौडे बैंक गए पर तब तक बैक सौभाग्य से बंद हो चुका था
उन्होंने बताया कि आज तो बैंक बंद हो गया है और आप ऐसा करो ईनाम का पैसा काट कर बाकी मेरे खाते में डाल दो
वहॉ से जवाब मिला कि ऐसा संभव नहीं है
तब जाकर इनको सारा माजरा समझ में आ गया था
आखिर पुलिस वाले को हर चीज शक से देखने की आदत होती है लेकिन फिर भी ठगी का शिकार होते - होते बच गए
न जाने कितने लोग इनके गोरखधंधे का शिकार हो गए है ,ऐसे ठगों से सर्तक रहने की जरूरत है

No comments:

Post a Comment