Friday 14 October 2016

मॉ जैसी कोई नहीं

मॉ कभी अपनी संतान में भेदभाव नहीं करती
पर यह भी सच है कि झुकाव कमजोर संतान की तरफ कुछ ज्यादा होता है
मॉ कभी बूढी नहीं होती और बच्चे कभी बडे नहीं होती
बच्चे हमेशा मॉ से आशा ही लगाए रहते हैं
ऑखें भले धुंधला गई हो
हाथ  पैर कॉप रहे हो
पर फिर भी वह अपने बच्चों की खुशी के लिए
कॉपते और लरजते हाथों से पकवान जरूर बनाएगी
उनका इंतजार करेगी
उनके आने पर खुश हो जाती है
सारी थकावट भूल जाती है
आज भी उसे बच्चों की चिंता के साथ उनके बच्चों की भी चिंता रहती है
कभी उसकी भी चिंता कर लेनी चाहिए
उसे भी कभी पकवान बना कर दे
कभी उसकी भी कोई इच्छा पूरी कर दे
संतान केवल लेने के लिए नहीं
देने के लिए भी हो
आदर ,सम्मान के साथ
अपनी जन्म दात्री के प्रति भी तो कुछ कर्तव्य है
कभी उसने दिया है अब आपकी बारी है

No comments:

Post a Comment