Monday 14 November 2016

जन- धन योजना - धन- धन योजना

जन - धन योजना कहीं धन- धन योजना न बन जाय
कहा जा रहा है कि जिसके अकाउन्ट में जीरो बैंलस थे
आज लाख- दो लाख और उससे ज्यादा रूपये जमा हो रहे हैं
कही यह काला धन को सफेद करने की कोशिश तो नहीं है??
यहॉ भ्रष्टाचार की जडे इतनी मजबूत है कि लोग नए- नए उपाय ईजाद  कर रहे हैं
रातोरात ट्रेन के लाखों के टिकट बुक करना
करोडो का सोना बिकना
बिजली केे बकाया बिल और हाऊस टेक्स का तो अच्छा हुआ
बरसो से बकाया धन चुकता हो गया
पर ऐसा न हो कि देहात और गॉव तथा शहर के गरिब वर्ग को लालच देकर उनके खाते के माध्यम से अपना धन सफेद कर रहे हो
जन- धन योजना के कारण करोडो लोगों के खाते खुले हैं और यह बात मालूम है
इसका नाजायज फायदा न उठाया जाय
जन- धन योजना कहीं धन- धन योजना न बन जाय
ऐसे लोग तो धन्य हो जाएगे
इस पर भी कोई नियम निकाले
गरिब के खाते का फायदा न उठाया जाय
अगर पैसे देकर पत्थर फिकवाया जा सकता है
हो- हल्ला और दंगा फैलाया जा सकता है
तो यह तो नोट बदलने की बात है
रूपया जमा करने के बदले रूपया दिया जाएगा तो ऐसे बहुत से लोग तैयार हो जाएगे
जन- धन योजना ,धन जमा करवाने का नाजायज तरीका न बन जाय

No comments:

Post a Comment