Friday 26 May 2017

भ्रष्टाचार की गोद में बैठ गई ईमानदारी

भ्रष्टाचार जहॉ देखो  वहॉ इसका बोलबोला
फिर वह घर में हो या बाहर
विद्या का मंदिर हो या फिर कानून व्यवस्था
सब उसकी भेट चढ गए हैं
ईमानदारी को जीने नहीं दिया जाता
उसका पहले ही गला घोट दिया जाता है
ईमानदार को या तो बेईमान बना दो
या फिर मौत के घाट उतार दो
यहॉ तक कि भ्रष्टाचार के विरोध में आए नेता आज सबसे बडे भ्रष्टाचारी बने बैठे है
सत्ता का सुख भोग रहे हैं
अब मुँह से आवाज नहीं निकलती
पहले धरना देते थे आज घर में छुप कर बैठ गए
पहले सडक पर लेट जाते थे
आज सडको पर जाम करा देते हैं
क्या कहा जाय
कौन सही कौन गलत
शेर के मुंह में खून लगने पर वह आदमखोर हो जाता है
वैसे ही सत्ता प्राप्त होने पर पैसे की खुशबू आने लगती है
इतना बना कर रख देते हैं कि कई पीढिया बैठ कर खाए
समाजवाद के नाम पर ,भ्रष्टाचार के नाम पर
सेवा के नाम पर ,सुधार के नाम पर
भेदभाव के नाम पर जनता को ठगना इनका पेशा बन गया है
यहॉ तक कि भगवान को भी नहीं छोडा
भगवान  के नाम पर सत्ता हासिल कर अपना घर बना लिया पर भगवान अभी तक निर्वासित है
दलितो और पिछडो की राजनीति
अल्पसंख्यकों और धर्म की राजनीति
उसके बाद अपना घर भरना शुरू
और तब तक शोषण जब तक कि सब कुछ न भर जाय
जनता ठगी देखती रह जाती है और यह मजे से जीते हैं

No comments:

Post a Comment